टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल इन दिनों जर्मनी के एक अस्पताल में भर्ती हैं. यहां उनकी स्पोर्ट्स हर्निया की सफल सर्जरी हुई है. इस बात की जानकारी खुद राहुल ने ट्विटर पर अपनी फोटो शेयर करते हुए दी है. इस पर राहुल की गर्लफ्रेंड और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया ने भी रिएक्ट किया है.
दरअसल, राहुल ने हॉस्पिटल के बेड पर से ही अपनी फोटो क्लिक करके शेयर की. साथ ही अपनी हेल्थ अपडेट भी दिया. अथिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर राहुल का यही फोटो शेयर किया है. इस तरह उन्होंने एक बार फिर राहुल के लिए अपना प्यार जाहिर किया है.
कुछ सालों से चोटों से जूझते रहे राहुल
बता दें कि केएल राहुल इस सर्जरी के चलते कुछ महीनों तक क्रिकेट से बाहर रह सकते हैं. राहुल को पिछले कुछ सालों में फिटनेस समस्याओं का सामना करना पड़ा है, जिसमें ग्रोइन में खिंचाव और पैर की मांसपेशियों की चोट भी शामिल है.
'पिछले कुछ हफ्ते काफी मुश्किल रहे'
राहुल ने कैप्शन में लिखा, 'पिछले कुछ हफ्ते काफी मुश्किल रहे... लेकिन सर्जरी सफल रही. मैं ठीक हो रहा हूं और अच्छी तरह उबर रहा हूं. मेरे उबरने का सफर शुरू हो चुका है. आपके संदेशों और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. जल्द ही मिलते हैं.'
किराए के मकान में रहेगा ये कपल
केएल राहुल और अथिया के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया में दावा किया जाता रहा है कि यह दोनों जल्द शादी करने वाले हैं. यह भी खबरें सामने आई हैं कि यह शादी इस साल नहीं होगी. जबकि राहुल और अथिया जल्द ही एक किराए के मकान में रहेंगे. रिपोर्ट्स में बताया गया कि यह कपल बांद्रा के कार्टर रोड पर 4 BHK बंगला किराए पर लेगा. इसका रेंट 10 लाख रुपये महीना रहेगा.
aajtak.in