'यॉर्कर मैन' मलिंगा की श्रीलंका टीम में वापसी, एशिया कप में खेलेंगे

एशिया कप वनडे टूर्नामेंट 15 सितंबर से खेला जाएगा. टूर्नामेंट के मुकाबले दुबई और अबु धाबी में होंगे. उद्घाटन मुकाबले में श्रीलंका का सामना बांग्लादेश से होगा.

Advertisement
मलिंगा मलिंगा

विश्व मोहन मिश्र

  • कोलंबो,
  • 02 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने एशिया कप क्रिकेट सीरीज के लिए तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया है.

बार-बार चोटिल होने वाले 35 साल के इस गेंदबाज की लगभग एक साल के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हो रही है. उन्होंने पिछले साल सितंबर में भारत के खिलाफ अपना पिछला वनडे मैच खेला था. इस मैच में उन्होंने 35 रन देकर एक विकेट लिया था.

Advertisement

मलिंगा के नाम वनडे में 301 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 90 विकेट हैं.

टीम-

एंजेलो मैथ्‍यूज (कप्‍तान), कुशल परेरा, कुशल मेंडिस, उपुल थरंगा, दिनेश चांदीमल, धनुष्‍का गुणाथिलका, थिसारा परेरा, दासुन शनाका, धनंजय डि सिल्‍वा, अकिला धनंजय, दिलरुवान परेरा, अमिला अपोंसो, कासुन रजिता, सुरंगा लकमल, दुष्‍मांथा चमीरा और लसिथ मलिंगा.

भारत ने 2016 में मेजबान बांग्लादेश को हराकर पिछला एशिया कप क्रिकेट (टी-20) जीता था. भारत अब तक सर्वाधिक 6 बार एशिया कप क्रिकेट का चैंपियन रहा है.

1984 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट के पांच खिताब श्रीलंका ने जीते हैं, जबकि पाकिस्तान को दो बार चैंपियन बनने में कामयाबी मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement