Team India: एशिया कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की रही ये वजह, बीसीसीआई ने भी जताई चिंता

एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और वह फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई. पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय बल्लेबाज खासकर मिडिल ओवर्स में उतनी तेजी से रन नहीं बना पाए. अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होम सीरीज में इसपर ध्यान देना चाहेगी.

Advertisement
कोहली और केएल राहुल कोहली और केएल राहुल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और वह फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी. भारत ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ जीत दर्ज करके सुपर-चार में प्रवेश किया था. लेकिन इसके बाद रोहित ब्रिगेड मोमेंटम गंवा बैठी और उसने पाकिस्तान के साथ ही श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

एशिया कप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन की बड़ी वजह मिडिल ओवर्स के दौरान बल्लेबाजों के द्वारा अपना गया रवैया था. देखा जाए तो मिडिल ओवर्स में भारतीय बल्लेबाज उतनी तेजी से रन नहीं बना पाए और विकेट्स भी गिरे. यदि सातवें से लेकर 15वें ओवर के बीच भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर गौर करें तो पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने नौ ओवरों में 59 रन बनाए और तीन विकेट गंवाए.

मिडिल ओवर्स में बैटिंग पर हुई चर्चा

यहां तक कि हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भी इन ओवरों में केवल 62 रन बने जबकि पाकिस्तान के खिलाफ सुपर चार के मैच में भी इन ओवरों में 62 रन बनाए गए और इस बीच भारत ने एक विकेट खोया. इन नौ ओवरों में भारत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ किया. तब उसने इस दौरान 78 रन बनाए थे. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम चयन के दौरान एशिया कप में राष्ट्रीय टीम के खराब प्रदर्शन पर भी चर्चा हुई, जहां  मिडिल ओवर्स में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन अहम मुद्दा रहा.

Advertisement

क्लिक करें- दिनेश कार्तिक की कहानी: जो कहा-वो किया, 6 महीने में पूरा किया वर्ल्डकप खेलने का सपना

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई से कहा, 'हां, एशिया कप के प्रदर्शन पर चर्चा की गई. निश्चित तौर पर समस्याओं की बजाए समाधान पर ध्यान दिया गया तथा इस पर चर्चा हुई कि टी20 विश्व कप के दौरान किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है. सभी ने इस पर सहमति जताई की बेहतर टीमों के खिलाफ भारत का बीच के ओवरों में अपनाया गया रवैया चिंता का विषय है और एशिया कप में इससे टीम को नुकसान हुआ.

सीनियर अधिकारी ने आगे कहा, 'बीच के ओवरों में बल्लेबाजी एक मुद्दा था विशेषकर सातवें से लेकर 15 ओवर के बीच बल्लेबाजी जिसमें हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. टीम थिंक टैंक इससे अवगत है और हमारे पास कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं जो टीम की जरूरतों के अनुसार अपना खेल बदल सकते हैं.'

क्लिक करें- कप्तानी का 'फिलर' बनकर रह गए शिखर धवन? परफॉर्मेंस के बाद भी टीम में जगह नहीं

संजू सैमसन को मिल सकता है वनडे में चांस

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के ऐलान से पहले इस बात की चर्चा थी कि ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन बैठक में उनके नाम पर चर्चा तक नहीं की गई थी. बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, 'संजू दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में खेलेगा क्योंकि चयनकर्ता जिम्बाब्वे दौरे के बाद निरंतरता बनाए रखना चाहेंगे. इसके अलावा पंत को बाहर करने पर चर्चा नहीं हुई थी. पंत शीर्ष क्रम में बाएं हाथ के एकमात्र बल्लेबाज हैं और जब उनका बल्ला चलेगा तो वह अपने दम पर मैच जिता सकते हैं.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement