भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से मात देकर सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. 193 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए हॉन्ग कॉन्ग की टीम पांच विकेट पर 152 रन ही बना सकी. इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने दो विकेट पर 192 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने महज 26 बॉल पर 64 रन बनाए जिसमें छह छक्के एवं इतने ही चौके शामिल थे. वहीं विराट कोहली ने 44 बॉल पर 59 रनों की पारी खेली. कोहली की पारी में तीन छक्के और एक चौका शामिल था.
क्लिक करें- Ind Vs Hkg Asia Cup 2022: हॉन्ग कॉन्ग को रौंद सुपर-4 में पहुंची टीम इंडिया, पाकिस्तान से जंग लगभग पक्की
भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से मात देकर सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. 193 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए हॉन्ग कॉन्ग की टीम पांच विकेट पर 152 रन ही बना सकी. हॉन्ग कॉन्ग की ओर से बाबर हयात ने सबसे ज्यादा 41 और किनचित शाह ने 30 रनों का योगदान दिया.
हॉन्ग कॉन्ग की आधी टीम डगआउट में लौट गई है. किनचित शाह 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं. किनचित को भुवनेश्वर कुमार ने रवि बिश्नोई के हाथों कैच आउट कराया. 17.3 ओवर्स के बाद हॉन्ग कॉन्ग का स्कोर पांच विकेट पर 118 रन है.
हॉन्ग कॉन्ग की पारी पटरी से उतर गई है. एजाज खान भी 14 रन बनाकर आवेश खान की बॉल पर बोल्ड हो गए हैं. हॉन्ग कॉन्ग का स्कोर 15 ओवर के बाद चार विकेट पर 106 रन है. जीशान अली 1 और किनचित शाह 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हॉन्ग कॉन्ग का तीसरा विकेट गिर गया है. रवींद्र जडेजा ने बाबर हयात को बोल्ड कर दिया. बाबर ने 41 रनों की पारी खेली. हॉन्ग कॉन्ग का स्कोर 12 ओवर्स के बाद तीन विकेट पर 78 रन है. किनचित शाह 11 और एजाज खान दो रन बनाकर खेल रहे हैं.
हॉन्ग कॉन्ग का दूसरा विकेट गिर गया है. कप्तान निजाकत खान रवींद्र जडेजा की शानदार थ्रो पर रन आउट हो गए हैं. निजाकत ने महज 10 रनों का योगदान दिया. हॉन्ग कॉन्ग का स्कोर 6 ओवर के बाद दो विकेट पर 51 रन है. बाबर हयात 29 और किनचित शाह 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हॉन्ग कॉन्ग की पारी शुरू हो गई है और भारत ने उसे पहला झटका भी दे दिया है. पारी के दूसरे ओवर में ही अर्शदीप सिंह ने यसीम मुर्तजा को वापस भेजा, वह आवेश खान को अपना कैच थमा बैठे और सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए. (स्कोर: 12/1, 1.6 ओवर)
क्लिक करें- Virat Kohli: फॉर्म में लौटे विराट कोहली, हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ जड़ी फिफ्टी, टीम को मुश्किल से निकाला
सूर्यकुमार ने आखिरी ओवर में चार छक्के की मदद से कुल 26 रन बनाए. इसके चलते भारत ने 20 ओवर में दो विकेट पर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया है. सूर्या ने 26 बॉल पर ही 64 रन ठोक दिए. वहीं कोहली ने भी 59 रनों की पारी खेली.
सूर्यकुमार यादव ने भी अपना पचासा पूरा कर लिया है. सूर्या महज 22 गेंदों पर 50 रन तक पहुंच गए. इस दौरान सूर्या ने 6 चौके और चार छक्के लगाए हैं. भारत का स्कोर 19.2 ओवर के बाद दो विकेट पर 184 रन है.
विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक पूरा कर लिया है. कोहली ने दो रन लेकर यह उपलब्धि हासिल की है. कोहली ने 40 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया, जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल रहा. भारत का स्कोर 18.4 ओवर के बाद दो विकेट पर 163 रन है.
17.1 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 142 रन है. सूर्यकुमार यादव 15 गेंद पर 35 और विराट कोहली 39 गेंद का सामना करते हुए 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 52 रनों की साझेदारी हुई है.
13 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. भारत का स्कोर दो विकेट पर 94 रन है. केएल राहुल को मोहम्मद गजानफर ने चलता कर दिया है. राहुल ने 39 गेंद खेलकर 36 रन बनाए.भारत का स्कोर- 13.2 ओवर के बाद 972.
आठ ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 57 रन है. केएल राहुल 25 बॉल का सामना करते हुए 21 और विराट कोहली 13 बॉल पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को पहला झटका लग गया है. कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. रोहित को आयुष शुक्ला ने एजाज खान के हाथों कैच आउट कराया. रोहित ने 13 बॉल पर 21 रन बनाए थे जिसमें दो चौके एवं एक छक्का शामिल रहा. भारत का स्कोर 5 ओवर के बाद एक विकेट पर 39 रन है. केएल राहुल 14 और कोहली एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
2 ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के छह रन है. रोहित शर्मा तीन और केएल राहुल दो रन बनाकर क्रीज पर हैं. हॉन्ग कॉन्ग की ओर से हारून अरशद और आयुष शुक्ला ने एक-एक ओवर फेंका है.
हॉन्ग कॉन्ग (प्लेइंग इलेवन): निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैकेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
हॉन्ग कॉन्ग के कप्तान निजाकत खान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या को रेस्ट देकर ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है.