IND vs HKG Asia Cup: ऋषभ पंत ने एमएस धोनी स्टाइल में लगाए हेलिकॉप्टर शॉट्स, अब प्लेइंग-11 में भी मिला चांस, Video

एशिया कप 2022 में भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच है. इस मैच से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए देखा गया. पंत को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है. गौरतलब है कि ऋषभ पंत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम से बाहर रखा गया था.

Advertisement
ऋषभ पंत ऋषभ पंत

aajtak.in

  • दुबई ,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

एशिया कप 2022 में भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच टक्कर है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हुआ है. इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को हार्दिक पंड्या की जगह प्लेइंग-11 में मौका मिला है. पिछले मैच के हीरो हार्दिक पंड्या को इस मैच के लिए आराम दिया है.

ऋषभ पंत को पाकिस्तान के खिलाफ भले ही प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी लेकिन इसके बावजूद उनके कॉन्फिडेंस में कोई कमी नहीं आई . बुधवार को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भारत के मैच से पहले उन्हें नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऋषभ पंत हेलीकॉप्टर शॉट मार रहे हैं. पंत के इस शॉट ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की याद दिला दी.

Advertisement

प्लेइंग-11 में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को एक साथ हर मैच में खिलाना जोखिम भरा है क्योंकि ऐसे में हार्दिक पंड्या को पांचवें गेंदबाज के रूप में खेलना होगा. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक ने गेंद के साथ चार ओवर्स की बॉलिंग की थी, लेकिन हार्दिक अतीत में इंजरी से जूझते रहे हैं. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें छठे गेंदबाज के रूप में खिलाना चाहता है. अब जब हार्दिक को हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ रेस्ट मिला है तो पंत की भी प्लेइंग-11 में एंट्री हुई है.

सबा ने पंत को लेकर दिया ये बयान

ऋषभ पंत के पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-11 में नहीं होने से टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम काफी हैरान थे. सबा करीम ने स्पोर्ट्स 18 से कहा, 'मैं दिनेश कार्तिक की जगह पंत को टीम में रखने के अपने पहले के रुख पर कायम हूं क्योंकि मुझे हमेशा लगता था कि हमें आगे देखने की जरूरत है और अब भी मुझे विश्वास है कि ऋषभ पंत कहीं अधिक मूल्य जोड़ सकते हैं. मैं पंत के नहीं होने से काफी हैरान हूं.'

Advertisement

क्लिक करें- हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ हार्दिक पंड्या टीम इंडिया से बाहर, इस प्लेयर की एंट्री

पंत का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

वैसे ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली है लेकिन सीमित ओवर्स क्रिकेट में वह स्ट्रगल करते दिखाई दिए हैं. पंत ने 54 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 23.86 की औसत से 883 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 23.86 एवं स्ट्राइक रेट 126.32 का रहा है. टी20 इंटरनेशनल में पंत ने 3 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 65 रन रहा है.

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.

हॉन्ग कॉन्ग (प्लेइंग इलेवन): निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैकेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement