एशिया कप में PAK का जीत से आगाज, हांगकांग को 8 विकेट से हराया

पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी के सामने हांगकांग की टीम नहीं टिक पाई और महज 37.1 ओवर में 116 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

Advertisement
Pakistan vs Hong Kong Pakistan vs Hong Kong

तरुण वर्मा

  • दुबई,
  • 16 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

पाकिस्तान ने यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप के ग्रुप-ए के अपने पहले मैच में रविवार को हांगकांग को आठ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की.

दो बार की चैम्पियन पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करते हुए हांगकांग को 37.1 ओवर में 116 रन पर ढेर कर दिया और फिर 23.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Advertisement

पाकिस्तान ने यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप के ग्रुप-ए के अपने पहले मैच में रविवार को हांगकांग को आठ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की. दो बार की चैम्पियन पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करते हुए हांगकांग को 37.1 ओवर में 116 रन पर ढेर कर दिया और फिर 23.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज इमाल उल हक ने 69 गेंदों की नाबाद पारी में तीन चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 50 रन बनाए. उनका वनडे में यह पहला अर्धशतक है.

इमाम के अलावा बाबर आजम ने 36 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की बदौलत 33 और फखर जमान ने 27 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के के सहारे 24 रन का योगदान दिया. शोएब मलिक ने 11 गेंदों पर एक चौके की बदौलत नाबाद 11 रन बनाए.

Advertisement

हांगकांग के लिए एहसान खान ने 34 रन पर दो विकेट लिया.

पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज उस्मान खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इसके अलावा हसन अली और शादाब खान ने 2-2 विकेट लिए. फहीम अशरफ के खाते में 1 विकेट आया. दो खिलाड़ी रन आउट हुए.

हांगकांग टीम का कोई भी बल्लेबाज 30 के आंकड़े को पार नहीं कर पाया. हांगकांग के लिए एजाज खान ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए. उनके अलावा किंचिट शाह ने 26 रन बनाए.    

इससे पहले हांगकांग के कप्तान अंशुमान रथ ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वनडे टीम का स्टेटस हासिल नहीं कर सकी हांगकांग की टीम ने टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए क्वालिफाइंग दौर में शानदार खेल दिखाया.

टीमें:

हांगकांग : अंशुमान रथ (कप्तान), बाबर हयात, निजाकत खान, तनवीर अफजल, एजाज खान, क्रिस्टोफर कार्टर, नदीम अहमद, स्कॉट मैककेचिन (विकेटकीपर), अहसान खान, अहसान नवाज, किंचित शाह.

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद आमिर, उस्मान खान.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement