'सुपरमैन' बने मनीष पांडे, करामाती कैच से PAK कप्तान सरफराज का शिकार

मनीष पांडे ने सब्स्टीट्यूट के तौर पर पर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कमाल कर दिया. उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान को चलता किया.

Advertisement
मनीष पांडे ने ऐसे कैच पकड़ा मनीष पांडे ने ऐसे कैच पकड़ा

विश्व मोहन मिश्र

  • दुबई,
  • 19 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

पाकिस्तान के खिलाफ मनीष पांडे को भारत के अंतिम एकादश में तो मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने सब्स्टीट्यूट के तौर पर ऐसा कैच लपका, जो यादगार साबित हुआ. यह कैच किसी ऐसे-वैसे का नहीं, पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद (6) का था. 96 के स्कोर पर पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा, जिसके बाद उसने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए.

दरअसल, दुबई में एशिया कप के हाई वोल्टेज मैच के 25वें ओवर में केदार जाधव की आखिरी गेंद को सरफराज ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से मारना चाहा, लेकिन चौकन्ने मनीष पांडे ने गजब की फुर्ती दिखाई और दर्शनीय कैच लपका.

Advertisement

मनीष पांडे अपनी दाईं और भागे उन्होंने हवा में गेंद पकड़ी. वह खुद तो बाउंड्री के पार चले गए, लेकिन उन्होंने गेंद को मैदान में उछाला और अंदर आकर आसानी से दोबारा कैच कर लिया.

स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर गए पंड्या, BCCI ने कहा- पीठ में गंभीर चोट

सरफराज महज 12 गेंद ही खेल पाए और 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मनीष पांडे उस वक्त मैदान पर स्थानापन्न फील्डर के तौर पर आए थे, जब 18वें ओवर में हार्दिक पंड्या को मैदान से बाहर जाना पड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement