अश्विन को वापसी का मौका, देवधर ट्रॉफी में मिली इंडिया-ए की कमान

उन्हें धर्मशाला में चार से आठ मार्च के बीच होने वाली देवधर ट्रॉफी के लिए भारत-ए का कप्तान नियुक्त किया गया है.

Advertisement
अश्विन अश्विन

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

भारत की वनडे टीम से बाहर चल रहे सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने वापसी का मौका दिया है. उन्हें धर्मशाला में चार से आठ मार्च के बीच होने वाली देवधर ट्रॉफी के लिए भारत-ए का कप्तान नियुक्त किया है. श्रेयस अय्यर भारत-बी के कप्तान होंगे, जबकि विजय हजारे चैंपियन कर्नाटक की अगुवाई करुण नायर करेंगे.

IPL-2018: रविचंद्रन अश्विन होंगे किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान

Advertisement

अश्विन देवधर ट्रॉफी के लिए चुने गए प्रमुख नाम हैं, जबकि राष्ट्रीय एकदिवसीय चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकतर खिलाड़ियों का चयन किया गया है. विश्व चैंपियन अंडर-19 टीम में से पृथ्वी शॉ, और शुभमान गिल को भारत-ए टीम में शामिल किया गया है.

विजय हजारे ट्रॉफी: सौराष्ट्र को हरा तीसरी बार चैंपियन बना कर्नाटक

चयनकर्ताओं ने नागपुर में रणजी चैंपियन विदर्भ के खिलाफ 14 से 18 मार्च के बीच होने वाले ईरानी कप के लिए भी शेष भारत टीम का चयन किया जिसकी अगुवाई करुण नायर करेंगे.

अश्विन बोले- रातों की नींद नहीं उड़ी है, फिलहाल मेरा ध्यान IPL पर

भारत-ए : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, उन्मुक्त चंद, अक्षदीप नाथ, शुभमान गिल, रिकी भुई, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), कृणाल पंड्या, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, बासिल थम्पी, कुलवंत खेजरोलिया, रोहित रायुडू.

Advertisement

भारत-बी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन, अंकित बावने, मनोज तिवारी, सिद्धेश लाड, कोना भरत (विकेटकीपर), जयंत यादव, धर्मेंद्र सिंह जडेजा, हनुमा विहारी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, हर्षल पटेल, उमेश यादव , रजत पाटीदार.

शेष भारत: करुण नायर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, आर समर्थ, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, के एस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, शाहबाज नदीम, अनमोलप्रीत सिंह, सिद्धार्थ कौल, अंकित राजपूत, नवदीप सैनी, अतित सेठ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement