संन्यास के बाद नेहरा जी का डेब्यू, कमेंट्री बॉक्स से नई पारी का आगाज

न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में पहले टी20 के रूप में अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले नेहरा भारत और श्रीलंका के बीच कल से कोलकाता में होने वाला पहले टेस्ट मैच से कमेंट्री के क्षेत्र में पदार्पण करेंगे.

Advertisement
आशीष नेहरा (फाइल फोटो) आशीष नेहरा (फाइल फोटो)

रोहित

  • ,
  • 16 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST

हाल में सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तेज गेंदबाज आशीष नेहरा अब कमेंटेटर के रूप में आगाज करने जा रहे हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में पहले टी20 के रूप में अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले नेहरा भारत और श्रीलंका के बीच कल से कोलकाता में होने वाला पहले टेस्ट मैच से कमेंट्री के क्षेत्र में पदार्पण करेंगे.

Advertisement

इस सीरीज के प्रसारक स्टार स्पोर्टस ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

उसने ट्वीट किया, ‘वीरेंद्र सहवाग और नेहरा की जोड़ी अब कमेंट्री बाक्स में दिखेगी.’ सहवाग ने भी बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को शुभकामनाएं दी हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘नेहरा जी का कमेंट्री में स्वागत जोरशोर से होना चाहिए. अपने स्टाइल में आप लोग भी नेहरा जी का स्वागत जरूर करें.’ एक अन्य पूर्व क्रिकेटर और अब कमेंटेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी नेहरा को नयी पारी के लिये शुभकामनाएं दी हैं.

लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘क्रिकेट के मैदान पर हमारा मनोरंजन करने के बाद नेहरा जी अब माइक पर हमारा मनोरंजन करने के लिये तैयार हैं. स्वागत है आशु.

वाकई ये नेहरा के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement