हाल में सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तेज गेंदबाज आशीष नेहरा अब कमेंटेटर के रूप में आगाज करने जा रहे हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में पहले टी20 के रूप में अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले नेहरा भारत और श्रीलंका के बीच कल से कोलकाता में होने वाला पहले टेस्ट मैच से कमेंट्री के क्षेत्र में पदार्पण करेंगे.
इस सीरीज के प्रसारक स्टार स्पोर्टस ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘नेहरा जी का कमेंट्री में स्वागत जोरशोर से होना चाहिए. अपने स्टाइल में आप लोग भी नेहरा जी का स्वागत जरूर करें.’ एक अन्य पूर्व क्रिकेटर और अब कमेंटेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी नेहरा को नयी पारी के लिये शुभकामनाएं दी हैं.
लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘क्रिकेट के मैदान पर हमारा मनोरंजन करने के बाद नेहरा जी अब माइक पर हमारा मनोरंजन करने के लिये तैयार हैं. स्वागत है आशु.
रोहित