ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. मुकाबले के पांचवे दिन (31 जुलाई) पहले सेशन में जमकर बवाल हुआ. इसके केंद्र में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ थे. स्टोक्स ने स्मिथ का कैच पकड़ लिया था, लेकिन जश्न मनाने के चक्कर में उन्होंन गेंद पर से नियंत्रण खो दिया. बाद में स्मिथ नॉटआउट करार दिए गए.
यह पूरा वाकया ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 66वें ओवर में हुआ. उस ओवर में मोईन अली की पहली गेंद को स्टीव स्मिथ ने डिफेंड करने का का प्रयास किया, लेकिन इस कोशिश में गेंद स्मिथ के दस्ताने पर लगकर हवा में उछल गई. लेग-स्लिप में खड़े स्टोक्स ने छलांग लगाई और कैच ले लिया. इसके बाद जश्न मनाने की कोशिश में स्टोक्स हाथ घुटने पर लगा और गेंद छिटक गई.
हालांकि इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने कैच की अपील की, लेकिन मैदानी अंपायर जोएल विल्सन ने कोई रिएक्शन नहीं दिया. इसके बाद इंग्लैंड ने रिव्यू लिया. रिप्ले में साफ पता चला कि स्टोक्स ने कैच के पूरा होने से पहला अपना नियंत्रण खो दिया था. मैदानी अंपायर का 'नॉट आउट' का फैसला बरकरार रहा और ओवल में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों ने राहत की सांस ली.
एमसीसी का नियम 33.3 स्पष्ट रूप से कहता है कि कैच तभी पूरा होगा, जब फील्डर का गेंद और गति पर पूरी तरह नियंत्रण हो. इससे पहले गेंद जमीन को नहीं छू सकती है. ऐसे में तीसरे अंपायर नितिन मेनन का फैसला पूरी तरह से सही था. हालांकि तीसरे अंपायर के फैसले से अंग्रेज खिलाड़ी नाराज दिखे.
हर्शल गिब्स की दिलाई याद
बेन स्टोक्स ने इस कैच को टपकाकर साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर हर्शल गिब्स की याद दिला दी. गिब्स ने 1999 वर्ल्ड कप के सुपर-सिक्स मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ का कैच ठीक इसी तरीके से छोड़ दिया था. कैच छूटने के बाद स्टीव वॉ ने गिब्स से कहा था कि दोस्त तुमने कैच नहीं वर्ल्ड कप गिरा दिया है. स्टीव वॉ उस मुकाबले में 120 रन बनाकर नॉटआउट रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम भी वह मुकाबला जीतने में पांच विकेट से सफल रही थी.
ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में जीत के लिए 384 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए उसने पांचवें दिन चायकाल के समय तक उसने तीन विकेट पर 238 रन बनाए थे. हालांकि उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई. नतीजतन ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी में 334 रनों पर सिमट गई और उसे 49 रनों से हार का सामना करना पड़ाय
aajtak.in