एडिलेड में खेले जा रहे मौजूदा एशेज टेस्ट के पहले दिन तेजतर्रार जोस बटलर सुर्खियों में छा गए. ऑस्ट्रेलिया में पहली बार एशेज सीरीज खेल रहे बटलर ने बल्लेबाजी नहीं, बल्कि विकेट के पीछे अपनी मुस्तैदी से प्रशंसकों का दिल जीत लिया. गुरुवार से शुरू हुए डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इंग्लैंज को पहली सफलता हासिल करने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा.
दरअसल, पहले टेस्ट मैच से दूर रहे स्टार तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मार्कस हैरिस को विकेट के पीछे कैच करवाकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई. विकेटकीपर बटलर ने अपनी दाहिनी तरफ छलांग लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा, जो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया.
150वां टेस्ट खेल रहे ब्रॉड की शॉर्ट लेंथ गेंद को पुल करते हुए हैरिस विकेट के पीछे बटलर को कैच थमा बैठे. बटलर के लिए यह कैच काफी मुश्किल था. फैंस ने ट्विटर पर बटरल का यह कैच देखते ही तारीफ में पोस्ट करने लगे. बटरल के इस कैच की वजह से एक यूजर ने उन्हें 'सुपरमैन' भी कहा.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस इस मैच में नहीं खेल रहे. वह किसी कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने की वजह से अभी पृथकवास पर हैं. उनकी जगह स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभाल रहे हैं. सैंडपेपर गेट के बाद पहली बार स्टीव स्मिथ टीम के कप्तान बने हैं. वहीं, इंग्लैंड के लिए दोनों अनुभवी तेज गेंदबाजों के वापसी की है. स्टुअर्ट ब्रॉड ने हैरिस के इंग्लैंड को पहली सफलता दिला दी है.
ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 9 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद कप्तान जो रूट के निर्णयों पर इंग्लैंड के ही कई दिग्गजों ने सवाल खड़े किए थे.
aajtak.in