अंशुल का डेब्यू, करुण पर भरोसा और कुलदीप को NO... मैनचेस्टर टेस्ट से पहले गिल ने प्लेइंग 11 को लेकर दिए ये बड़े संकेत

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मंगलवार को जानकारी दी कि अनकैप्ड (अब तक डेब्यू न करने वाले) हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में डेब्यू करने के बहुत करीब हैं. तीसरे पेसर के लिए चयन अब प्रसिद्ध कृष्णा और अंशुल कम्बोज के बीच किया जाएगा.

Advertisement
मैनचेस्टर टेस्ट से पहले प्रैक्टिस करते टीम इंडिया के खिलाड़ी (Photo: BCCI) मैनचेस्टर टेस्ट से पहले प्रैक्टिस करते टीम इंडिया के खिलाड़ी (Photo: BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. ये मैच सीरीज के लिहाज से काफी अहम है. लेकिन इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया में इंजरी का बम फूटा. भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप को ग्रॉइन इंजरी (जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव) के चलते इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है. अर्शदीप और नीतीश रेड्डी पहले ही बाहर हो चुके हैं. 

Advertisement

वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मंगलवार को जानकारी दी कि अनकैप्ड (अब तक डेब्यू न करने वाले) हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में डेब्यू करने के बहुत करीब हैं. तीसरे पेसर के लिए चयन अब प्रसिद्ध कृष्णा और अंशुल कम्बोज के बीच किया जाएगा. कम्बोज को टीम में तब जोड़ा गया जब अर्शदीप सिंह को पिछली सप्ताह बेकेनहम में ट्रेनिंग के दौरान हाथ में चोट लग गई थी.

यह भी पढ़ें: अंशुल कम्बोज को आया टीम इंडिया का बुलावा तो भड़के आकाश चोपड़ा, गिल-गंभीर को लपेटा

इंजरी पर क्या बोले गिल

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिल ने कहा कि जब टीम में कुछ खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं तो यह कभी आसान नहीं होता. जैसा कि आपने कहा नीतीश कुमार रेड्डी शेष सीरीज से बाहर हैं, आकाश दीप भी अगला मैच नहीं खेल पाएंगे, अर्शदीप भी बाहर हैं. लेकिन मुझे लगता है कि हमारे पास इतने अच्छे खिलाड़ी हैं कि हम 20 विकेट लेने में सक्षम हैं.
यही इस सीरीज की सबसे बड़ी चुनौती रही है कि एक टीम के रूप में 20 विकेट कैसे लें. लेकिन मौसम को देखते हुए यह एक अच्छा मैच होना चाहिए.

Advertisement

अंशुल कम्बोज पर क्या बोले गिल

गिल ने कहा कि अंशुल डेब्यू के बहुत करीब हैं. हम बुधवार को देखेंगे कि प्रसिद्ध और अंशुल में से कौन अंतिम एकादश का हिस्सा बनता है. गिल का मानना है कि अंशुल एक मैच-विनर हैं, जैसे कि आकाश दीप, जिन्होंने बर्मिंघम टेस्ट में 10 विकेट लिए थे.

अंशुल के साथ संवाद बहुत सीधा है. हमने उन्हें नेट्स में काफी देखा है, और जो स्किल सेट वह लाते हैं वह बिल्कुल वही है जिसकी हमें जरूरत है. वे इसलिए टीम में हैं क्योंकि हमें विश्वास है कि वे हमारे लिए मैच जिता सकते हैं. गिल ने आगे कहा कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में चोटें सामान्य हैं, और वह बतौर नया कप्तान ऐसी स्थिति के लिए मानसिक रूप से तैयार थे.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारत को एक और झटका, इंजरी के चलते बाहर हुए आकाश दीप, गिल ने किया कंफर्म

करुण नायर पर भरोसा

गिल ने करुण नायर का भी समर्थन किया, जो वापसी सीरीज में अब तक बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में एक और मौका दिया जाएगा. वहीं साई सुदर्शन ने मंगलवार को ढकी हुई पिच पर शैडो बैटिंग कर मैच में खेलने के संकेत दिए.

Advertisement

गिल ने कहा कि हां, हमारी करुण से बातचीत हुई है. हम मानते हैं कि वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. पहले मैच में वे अपनी पोजिशन (नंबर तीन) पर नहीं खेले थे, और जब कोई खिलाड़ी वापसी करता है तो यह आसान नहीं होता.

नायर नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी करेंगे और अगर साई सुदर्शन टीम में लौटते हैं तो वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. सीरीज के पहले मैच में दोनों ने उल्टी पोजिशन पर बल्लेबाजी की थी. साई सुदर्शन की वापसी के साथ, गिल को वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर में से एक को चुनना होगा.

गिल ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि करुण की बल्लेबाजी में कोई समस्या है. वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. कई बार बस एक क्लिक की जरूरत होती है. एक बार 50 बना लिया तो खिलाड़ी अपने ज़ोन में लौट आता है और बड़ी पारी खेल सकता है. दुर्भाग्य से अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है, लेकिन हमें उम्मीद है कि वह लय में लौटेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement