Ireland vs West Indies, 3rd ODI: आयरलैंड ने रचा इतिहास, WI को हरा ODI सीरीज पर किया कब्जा

वेस्टइंडीज दौरे पर गई आयरिश क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. रविवार को किंग्सटन में आयोजित तीसरे एवं आखिरी मुकाबले में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को दो विकेट से हरा दिया.

Advertisement
IRE Cricket Team (twitter) IRE Cricket Team (twitter)

aajtak.in

  • किंग्सटन (जमैका),
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST
  • आयरलैंड ने किया वनडे सीरीज पर कब्जा 
  • तीसरे मुकाबले में WI को दो विकेट से दी मात

Ireland vs West Indies, 3rd ODI: वेस्टइंडीज दौरे पर गई आयरिश क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. रविवार को किंग्सटन में आयोजित तीसरे एवं आखिरी मुकाबले में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को दो विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही आयरलैंड ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. आयरलैंड की जीत के हीरो एंडी मैकब्रायन रहे, जिन्होंने चार विकेट लेने के अलावा अर्धशतकीय योगदान दिया.

Advertisement

आईसीसी के किसी फुल मेंबर देश के खिलाफ विदेशी जमीं पर आयरलैंड की यह पहली सीरीज जीत है. ओवरऑल किसी फुल मेंबर देश के खिलाफ यह आयलैंड की दूसरी सीरीज जीत रही. साल 2019 में आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को घरेलू सीरीज में मात दी थी.

वेस्टइंडीज 212 रनों पर ढेर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 44.4 ओवर्स में 212 रनों पर सिमट गई. विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने 39 गेंदों पर नौ चौके एवं एक छक्के की मदद से 53 रन बनाए. अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने भी 44 रनों का योगदान दिया. आयरलैंड की ओर से एंडी मैकब्रायन ने चार और क्रेग यंग ने तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.

मैकब्रायन-टेक्टर की शानदार पारी

जवाब में आयरलैंड ने 44.5 ओवरों में आठ विकेट पर 214 रन बनाकर मैच जीत लिया. एंडी मैकब्रायन ने सौ गेंदों पर छह चौके एवं एक छक्के की मदद से 59 रनों की पारी खेली. हैरी टेक्टर ने भी 52 और पॉल स्टर्लिंग ने 44 रनों का अहम योगदान दिया. वेस्टइंडीज की ओर से अकील हुसैन और रोस्टन चेज ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

Advertisement

आयरलैंड ने सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बावजूद यह सफलता हासिल की है. पहले वनडे में विंडीज को 24 रनों से जीत हासिल हुई थी. इसके बाद आयरलैंड ने डकवर्थ एंड लुईस नियम से दूसरा मुकाबला पांच विकेट से जीता था.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement