Cricketer Amit Mishra Viral Memes: क्रिकेटर अमित मिश्रा अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं. जहां उन्होंने अपने टीममेट्स विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और अन्य कई प्लेयर्स पर राय रखी. लेकिन इसे लेकर अब वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं.
इंटरनेट पर कई यूजर्स ने एक्स पर अमित मिश्रा का मजाक उड़ाते हुए कई मीम्स शेयर किए हैं. अमित मिश्रा आखिरी बार साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में विराट कोहली की कप्तानी में खेलते हुए दिखे थे. इस मैच के बाद उन्हें कभी भी टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला.
हालांकि अमित मिश्रा अब भी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के हालिया सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे.
अमित मिश्रा ने एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई ज्यादती को लेकर कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में उन्हें टीम से क्यों ड्रॉप किया गया, इस बात को लेकर उन्हें क्लेयरटी नहीं दी गई.
इस इंटरव्यू में अमित मिश्रा ने नवीन-उल-हक गौतम गंभीर की विराट कोहली से लड़ाई से लेकर केएल राहुल-संजीव गोयनका विवाद पर भी अपनी राय रखी.
लेकिन अमित मिश्रा अपने इस इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं. इस फनी मीम में दिखाया गया कि कैसे अमित मिश्रा ने सभी क्रिकेटर को गलत बताया और खुद को सही.
वहीं इस इंटरव्यू में अमित मिश्रा ने रोहित शर्मा की तारीफ की. मिश्रा ने कहा कि रोहित आज भी वैसे ही हैं, जैसे वो पहले थे. रोहित को लेकर भी एक मीम वायरल हुआ.
अमित मिश्रा ने इस दौरान यह भी बताया कि उन्होंने बताया कि यह गौतम गंभीर ही थे जिन्होंने विराट कोहली से संपर्क किया और झगड़ा खत्म किया. इसे लेकर भी एक यूजर ने अमित मिश्रा पर तंज कसा.
अमित मिश्रा ने विराट कोहली को लेकर कहा है कि आज वाले कोहली और पहले वाले कोहली में काफी अंतर आ चुका है, अब कोहली बदल चुके हैं. इसे लेकर भी एम मीम शेयर किया गया.
वहीं अमित मिश्रा ने इस इंटरव्यू में केएल राहुल, शुभमन गिल के आईपीएल प्रदर्शन और उनकी कप्तानी को लेकर भी आलोचना की. खासकर शुभमन गिल की कप्तानी पर उन्होंने खूब सवाल उठाए. इसे लेकर भी यूजर्स ने अमित मिश्रा पर तंज कसा.
दरअसल, यूजर्स का कहना था कि अमित मिश्रा यह कहना चाह रहे हैं कि उनको ही सारी चीजें आती हैं. कुछ यूजर्स ने कहा कि जब अमित मिश्रा टीम में थे, तब आर अश्विन खेल रहे थे, जो उनसे बल्लेबाजी में भी बेहतर थे. इस इंटरव्यू में अमित मिश्रा ने यह भी कहा कि उन्होंने साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाकर खूब पुण्य कमाया है. वहीं अमित मिश्रा ने इस दौरान यह भी माना कि अपने करियर की शुरुआत में उम्र की धोखाधड़ी की बात स्वीकार की है.
aajtak.in