America Vs China: बीजिंग विंटर ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार करेगा अमेरिका, दोनों देशों में ठनी

अमेरिका ने ऐलान किया है कि वह बीजिंग विंटर ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार करेगा. चीन और अमेरिका के बीच लंबे वक्त से ठनी हुई है और जिसका असर अब खेलों पर भी दिख रहा है.

Advertisement
Joe Biden (PTI) Joe Biden (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST
  • विंटर ओलंपिक को लेकर अमेरिका का ऐलान
  • खेलों राजनयिक बहिष्कार करेगा अमेरिका

अमेरिका और चीन के बीच जारी राजनीतिक कोल्ड वॉर का असर अब खेल के मैदान पर भी दिखने लगा है. साल 2022 में चीन के बीजिंग में होने वाले विंटर ओलंपिक को लेकर अमेरिका ने बड़ा ऐलान कर दिया है. अमेरिका का कहना है कि वह विंटर ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार करेगा. जिसके बाद एक बार फिर दोनों देशों में ठन गई है. 

व्हाइट हाउस की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि अमेरिका की ओर से खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा लेंगे, सरकार की ओर से उन्हें पूरा सपोर्ट भी मिलेगा लेकिन हम राजनयिक तौर पर इसमें हिस्सा नहीं लेंगे. 

अमेरिका ने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि चीन में हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जो मानवाधिकार उल्लंघन से जुड़े हैं. अमेरिका लगातार इनका विरोध करता आया है. अमेरिका का कहना है कि हमारी कोशिश है कि सभी देश मानवाधिकार नियमों का पालन करें, ऐसे में हम इससे जुड़ी चीज़ों में आगे बढ़कर कदम उठाते रहेंगे.
 

Advertisement

इतना ही नहीं अमेरिका ने अन्य देशों से भी अपील की है कि सभी अपनी ओर से राजनयिक तौर पर इन खेलों का बायकॉट करें. 

 

अमेरिका के इस फैसले से पहले ही सोमवार को चीन की ओर से बयान दिया गया था कि अगर इस तरह का कोई भी कदम उठाया तो करारा जवाब दिया जाएगा. चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से बयान जारी किया गया था कि अमेरिका जो भी फैसला ले रहा है वह पूर्ण रूप से राजनीतिक है. 

आपको बता दें कि विंटर ओलंपिक की शुरुआत फरवरी 2022 में होनी है. बीजिंग में 4 फरवरी, 2022 से 20 फरवरी 2022 तक ये खेल होने हैं. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग इसकी शुरुआत करेंगे. 


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement