क्रिकेट में अमेरिका की किस्मत खराब! पहली सीरीज पर कोरोना का साया, 4 खिलाड़ी संक्रमित

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले ही USA टीम के 4 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आए. यह प्लेयर उपकप्तान एरॉन जोन्स, टीम के लीड स्कोरर स्टीवन टेलर, जसकरण मल्होत्रा और करीमा गोरे हैं....

Advertisement
Andy Balbirnie and Monank Patel (Twitter) Andy Balbirnie and Monank Patel (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST
  • अमेरिका पहली बार घर में क्रिकेट सीरीज खेलेगा
  • आयरलैंड के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज होगी

घर में इंटरनेशनल क्रिकेट को बढ़ावा देने की कोशिश में जुटे अमेरिका को एक बार किस्मत चकमा देने जा रही है. संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) अपने घर में पहली बार टी20 इंटरनेशनल की सीरीज खेलने जा रहा है, लेकिन उससे पहले ही इस सीरीज पर कोरोना का साया मंडराने लगा है. 

दरअसल, सीरीज से पहले ही यूएसए टीम के 4 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं. यह प्लेयर उपकप्तान एरॉन जोन्स, टीम के लीड स्कोरर स्टीवन टेलर, जसकरण मल्होत्रा और करीमा गोरे हैं. इनमें से तीन खिलाड़ियों को सीरीज से ही बाहर कर दिया गया है. जबकि स्टीवन टेलर अभी आधिकारिक रूप से बाहर नहीं हुए हैं. वहीं, टीम के तेज गेंदबाज Rusty Theron भी ग्रोइन इंजुरी के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं.

Advertisement

कब होने हैं सीरीज के दोनों मैच

कोरोना पॉजिटिव आए चारों ही खिलाड़ी टीम के लिए काफी अहम हैं. हाल ही में टीम का ट्रेनिंग कैंप स्टार्ट हुआ था. इसके बाद ही सभी का टेस्ट पॉजिटिव आया. इससे पहले सभी खिलाड़ियों ने फ्लोरिडा में हुए टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. सोमवार को ट्रेनिंग कैंप में अमेरिका के सिर्फ 11 खिलाड़ियों ने ही हिस्सा लिया था. ऐसे में टीम के सामने प्लेइंग-11 चुनने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

टीम में तीन अंडर-19 खिलाड़ी शामिल

कोरोना की मार के बाद टीम में तीन अंडर-19 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. यह प्लेयर लेफ्ट आर्म स्पिनर अली शेख, लेग स्पिनर यासीर मोहम्मद और बल्लेबाज ऋत्विक बेहरा हैं. अली और यासीर को सिर्फ टी20 के लिए चुना गया है, जबकि बेहेरा टी20 के साथ वनडे सीरीज का भी हिस्सा रहेंगे.

Advertisement

सभी पांचों मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में होंगे

आयरलैंड को अमेरिका दौरे पर सबसे पहले दो मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. यह दोनों टी20 मैच 22 और 23 दिसंबर को खेले जाने हैं. इसके बाद दोनों टीम के बीच तीन वनडे की सीरीज खेली जाएगी. यह तीनों वनडे 26, 28 और 31 दिसंबर को खेले जाएंगे. सभी पांचों मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement