Alyssa Healy, IND-W vs AUS-W: भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिला नया कप्तान, देखें फुल स्क्वॉड

विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली अब तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई वूमेन्स टीम की कप्तानी करेंगी. 33 साल की एलिसा ने मेग लैनिंग की जगह ली है. ऑस्ट्रेलियाई वूमेन्स टीम को भारत के खिलाफ कुल सात मुकाबले खेलने हैं.

Advertisement
AUS Women's Team AUS Women's Team

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई वूमेन्स टीम को भारत के खिलाफ तीन टी20, इतने ही वनडे और एक टेस्ट मैच खेलने हैं. अब भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया है. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली अब तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई वूमेन्स टीम की कप्तानी करेंगी. एलिसा ने बतौर कप्तान मेग लैनिंग की जगह ली है, जिन्होंने पिछले महीने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

Advertisement

इस खिलाड़ी को मिली उप-कप्तानी

ऑलराउंडर ताहलिया मैक्ग्रा को ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की बैठक में दोनों खिलाड़ियों के फैसले पर मुहर लगाई गई. 33 साल की एलिसा हीली ने जून-जुलाई में हुई वूमेन्स एशेज सीरीज में भी लैनिंग की अनुपस्थिति में कंगारू टीम की कप्तानी की थी.

एलिसा हीली ने कहा, 'मैं कप्तान की भूमिका स्वीकार करके सम्मानित महसूस कर रही हूं और टीम को लीड करने का अवसर मिलने पर आभारी हूं. पिछले कुछ महीनों में खिलाड़ियों ने जो सपोर्ट किया है उसका मैंने काफी लुत्फ उठाया है. मेरा दृष्टिकोण वही रहेगा जो पहले था, लेकिन मैं बतौर कप्तान अपनी छाप छोड़ूंगी और इस टीम को जो कामयाबियां मिली है उसे बनाए रखने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगी.'

ऑस्ट्रेलिया टीम: डार्सी ब्राउन, लॉरेन चीटल (केवल टेस्ट), हीदर ग्राहम, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस (केवल टी20), एलिसा हीली, जेस जोनासेन, एलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा, बेथ मूनी, एलिसा पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम.

Advertisement

भारत टेस्ट टीम:  हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, शुभा सतीश, हरलीन देओल, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटास साधु, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर.

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का शेड्यूल
टेस्ट मैच, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, 21-24 दिसंबर
पहला वनडे, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, 28 दिसंबर
दूसरा वनडे, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, 30 दिसंबर
तीसरा वनडे, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, 2 जनवरी
पहला टी20 मैच, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई, 5 जनवरी
दूसरा टी20 मैच, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई, 7 जनवरी
तीसरा टी20 मैच, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई, 9 जनवरी

एलिसा हीली के पति भी हैं क्रिकेटर

एलिसा अब तक ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के साथ 6 टी20 वर्ल्ड कप और दो वनडे वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं. एलिसा के पति मिचेल स्टार्क ऑसट्रेलियाई मेन्स टीम के अभिन्न अंग हैं. स्टार्क हाल ही में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड का पार्ट थे. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराकर छठी बार वर्ल्ड कप खिताब जीता था. यानी एलिसा हीली और मिचेल स्टार्क ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 12 आईसीसी खिताब जीते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement