एलिस्टर कुक टेस्ट क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने वाले दुनिया के दसवें बल्लेबाज बने

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने पवेलियन की रहा दिखाई. लेकिन बावजूद इसके वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहे. कुक 11 हजार रन बनाने वाले दुनिया के दसवें बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisement
एलिस्टर कुक एलिस्टर कुक

अमित रायकवार

  • चेन्नई ,
  • 16 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने पवेलियन की राह दिखाई. लेकिन बावजूद इसके वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहे. कुक 11 हजार रन बनाने वाले दुनिया के दसवें बल्लेबाज बन गए हैं.

कई दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा
इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. मौजूदा सीरीज में उन्होंने कई मौकों पर जबरदस्त बल्लेबाजी की है. कुक ने 11 हजार के आंकड़े तक सबसे कम समय लिया है और दुनिया के कई बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है. कुक ने 10 साल के अपने क्रिकेटिंग करियर में ये मुकाम हासिल किया.

Advertisement

कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कुक
11 हजारी क्लब में एलिस्टर कुक के अलावा सिर्फ सचिन तेंदुलकर , पोंटिंग, कैलिस, द्रविड़, संगाकारा, लारा, चंद्रपॉल, जयावर्धने और बॉर्डर शामिल हैं. कुक 25 दिसंबर 2016 को 32 साल के हो जाएंगे. यानी उनके पास बल्लेबाजी में कई नए रिकॉर्ड बनाने का मौका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement