भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी क्रम में नंबर 4 स्थान को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं. वर्ल्ड कप दरवाजे पर दस्तक दे रहा है और कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री तथा चयनकर्ताओं की नजरें अब आईपीएल पर लगी हैं, जहां से वह इस स्थान के लिए किसी बल्लेबाज को चुन सकते हैं. आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे भी खुद को इस स्थान के लिए उपयुक्त मान रहे हैं.
रहणे ने कहा कि वर्ल्ड कप को लेकर वह ज्यादा नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर वह आईपीएल में अच्छा करते हैं तो खुद ही भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं. नंबर 4 पर अंबति रायडू के फ्लॉप शो के बाद अजिंक्य रहाणे के पास भी आईपीएल के जरिए वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने का सुनहरा मौका होगा. वर्ल्ड कप टीम में रहाणे नंबर 4 के बेहतर विकल्प हो सकते हैं.
रहाणे जरूरत पड़ने पर नंबर तीन पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं, जिससे ओपनरों के जल्द आउट होने की स्थिति में विराट कोहली को नई गेंद के सामने क्रीज पर नहीं उतरना पड़ेगा. अजिंक्य रहाणे 2015 वर्ल्ड कप में भी नंबर चार पर आजमाए जा चुके हैं. रहाणे जैसे क्लासिकल बल्लेबाज का होना भारत के लिए फायदेमंद हो सकता है.
रहाणे ने आईएएनएस से कहा, 'वर्ल्ड कप में जगह को लेकर यह सोच नहीं बदलेगा क्योंकि आप अंत में क्रिकेट ही खेल रहे हैं, चाहे वह आईपीएल हो या कोई अन्य टूर्नामेंट. आपको रन बनाने होंगे और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको आगे के बजाय राजस्थान रॉयल्स के बारे में ज्यादा सोचना चाहिए. अगर मैं आईपीएल में अच्छा करता हूं, तो वर्ल्ड कप में खुद ही नाम आ जाएगा.'
IPL में कमाल जरूरी, इन 5 को मिल सकता है वर्ल्ड कप का टिकट
यह पूछे जाने कि बतौर कप्तान क्या आप दबाव महसूस कर रहे हैं, उन्होंने कहा, 'नहीं, बिल्कुल भी नहीं. पिछला साल हमारे लिए वास्तव में शानदार था, खासकर तब जब हम दो साल बाद वापसी कर रहे थे. टीम की कप्तानी करना एक शानदार अनुभव था.'
उन्होंने कहा, 'टीम प्रबंधन के इस समर्थन करने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं और मुझे कोई दबाव महसूस नहीं होता है. इस सीजन में हमारे लिए टीम का एकजुट होकर खेलना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह एक लंबा टूर्नामेंट है.'
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न इस साल टीम के ब्रांड एम्बेसडर होंगे. रहाणे ने कहा, 'वॉर्न के साथ का अनुभव बेहद शानदार रहा है. सीजन चार, मेरा पहला और उनका बतौर खिलाड़ी आखिरी सीजन था. उन्हें समझना बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह एक दिग्गज हैं. वह हमेशा से जुड़े रहे और हमारे साथ रणनीति बनाते रहे हैं. एक टीम के रूप में और व्यक्तिगत रूप से भी मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है.'
aajtak.in