रहाणे ने ठोका शतक, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फॉर्म में

भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी पुख्ता करते हुए न्यूजीलैंड ए के खिलाफ ड्रॉ रहे चार दिवसीय मैच में भारत ए के लिए नाबाद 101 रन बनाए.

Advertisement
Ajinkya Rahane Ajinkya Rahane

aajtak.in

  • लिंकन (न्यूजीलैंड),
  • 10 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

  • 21 फरवरी से खेला जाना है पहला टेस्ट मैच
  • टेस्ट सीरीज से पहले फॉर्म में हैं अजिंक्य रहाणे

भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी पुख्ता करते हुए न्यूजीलैंड ए के खिलाफ ड्रॉ रहे चार दिवसीय मैच में भारत ए के लिए नाबाद 101 रन बनाए.

न्यूजीलैंड ए ने नौ विकेट पर 386 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ए ने पांच विकेट पर 467 रन बना लिए थे जब चौथे दिन मैच ड्रॉ पर छूटा. इस दूसरे अनधिकृत टेस्ट के साथ ही भारत ए के दौरे का भी अंत हो गया.

Advertisement

रहाणे 148 गेंद में 15 चौकों और एक छक्के के साथ 101 रन बनाकर नाबाद रहे. पहले मैच में दोहरा शतक जमाने वाले शुभमन गिल ने दूसरे अनधिकृत टेस्ट के तीसरे दिन दूसरा शतक पूरा किया था. उन्होंने 136 रन की पारी खेली.

ये भी पढ़ें- तीसरे वनडे से इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता, मनीष या पंत को मौका!

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 21 फरवरी से शुरू होगा. विजय शंकर ने 66 रन का योगदान दिया. तीसरे नंबर पर उतरने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक जमाया था, लेकिन वह चौथे दिन सिर्फ एक रन जोड़ सके.

ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 98 रन देकर दो विकेट लिए. वनडे सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 21 से 4 मार्च तक खेली जाएगी.

Advertisement

न्यूजीलैंड दौरा: टेस्ट शेड्यूल

1. पहला टेस्ट: वेलिंग्टन - 21-25 फरवरी

2. दूसरा टेस्ट: क्राइस्टचर्च- 29 फरवरी से 4 मार्च

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement