Dirdh Patel: अहमदाबाद से लंदन जाने वाले एयर इंड‍िया की फ्लाइट में हुई थी 23 साल के क्रिकेटर की मौत, AI में हास‍िल की थी ये ड‍िग्री

एआई में मास्टर ड‍िग्री होल्डर क्रिकेटर भी एयर इंडिया हादसे के शिकार लोगों में शामिल रहे. लंदन जा रही यह फ्लाइट अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गई. इसमें 242 लोग सवार थे. यह हादसा पिछले 10 सालों में दुनिया की सबसे बड़ी विमान दुर्घटनाओं में से एक है.

Advertisement
23-year-old cricketer Dirdh Patel (L) crash site of Air India's Boeing 787-8 aircraft near Ahmedabad airport. 23-year-old cricketer Dirdh Patel (L) crash site of Air India's Boeing 787-8 aircraft near Ahmedabad airport.

aajtak.in

  • अहमदाबाद ,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

Ahmedabad plane crash Cricketer death: अहमदाबाद से लंदन लाने वाली फ्लाइट में जान गंवाने वाले लोगों में एक 23 साल के क्रिकेटर की भी मौत हुई थी. दीर्ध पटेल (Dirdh Patel) जो इंग्लैंड के लीड्स मॉडर्नियन्स क्रिकेट क्लब से क्रिकेट खेलते थे. गुरुवार (12 जून) को हुए एअर इंडिया हादसे में मारे गए 241 लोगों में शामिल थे. यह फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद क्रैश हो गई. 

Advertisement

गुजरात के रहने वाले 23 वर्षीय दीर्ध पटेल ने यूनिवर्सिटी ऑफ हडर्सफील्ड से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की थी. वो जल्द ही टेक इंडस्ट्री में करियर शुरू करने वाले थे. हडर्सफील्ड यून‍िवर्स‍िटी में अध्ययन करने वाले पटेल एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI171 में सवार 242 लोगों में से एक थे , जो 12 जून को अहमदाबाद से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई थी. मूल रूप से गुजरात के रहने वाले थे. 

बीबीसी के मुताबिक दीर्ध पटेल के पुराने लेक्चरर डॉ. जॉर्ज बार्गियानिस ने उन्हें एक "बेहद खास इंसान" बताया, जिन्होंने अपने कोर्स में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए थे. डॉ. बार्गियानिस, जो यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग एंड इंजीनियरिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रोफेसर हैं, उन्होंने कहा- दीर्ध को मैं सिर्फ पढ़ाई के लिए नहीं, बल्कि उनकी गर्मजोशी, जुनून और उत्साह के लिए भी जानता था. 

Advertisement

डॉ. बार्गियानिस ने आगे कहा- दीर्ध हमेशा कुछ नया जानने के लिए उत्सुक रहता था. क्लास के बाद वह मुझसे ऐसे सवाल पूछता था जो उसकी गहरी समझ और मेहनत को दिखाते थे. उसमें यह खासियत थी कि वह बड़ी प‍िक्चर देख सकता था और समझता था कि उसकी पढ़ाई असल जिंदगी में कैसे काम आ सकती है. 

डॉ. बार्गियानिस ने यह भी बताया कि दिर्ध के ग्रेजुएशन के बाद भी वे संपर्क में थे. उन्होंने कहा- दीर्ध का जाना ये याद दिलाता है कि जिंदगी कितनी नाजुक होती है. मेरी संवेदनाएं उसके परिवार, दोस्तों, सहपाठियों और उन सभी के साथ हैं जो उसे जानते थे. उसकी यादें हमें हमेशा प्रेरणा देती रहेंगी. 

क्रिकेट क्लब ने भी जताया दुख 
दीर्ध पटेल एक प्रतिभाशाली ऑलराउंडर थे और 2024 सीजन में इंग्लैंड की लीड्स मॉडर्नियन्स क्रिकेट क्लब के लिए विदेशी खिलाड़ी के तौर पर खेले थे. क्लब ने उनकी मौत पर गहरा दुख जताया और कहा- हम सभी इस खबर से बेहद दुखी हैं. दिर्ध की फैम‍िली और उन्हें जानने वाले सभी लोगों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. 

एयर्डेल और व्हार्फडेल सीनियर क्रिकेट लीग  (Airedale and Wharfedale Senior Cricket League) के प्रवक्ता ने बताया कि दीर्ध अपनी नई नौकरी शुरू करने के बाद फिर से क्रिकेट खेलने की योजना बना रहे थे. उनके भाई कृतिक पहले पूल क्रिकेट क्लब के लिए खेल चुके हैं. दोनों क्लबों ने वीकेंड के मैच से पहले एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement