KL Rahul Team India Captain for Sri lanka Series: श्रीलंका दौरे के लिए गौतम गंभीर तैयार... केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव कौन होगा कप्तान?

KL Rahul Team India Captain for Sri lanka Series: टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीतने के बाद इस समय भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है. इस दौरान शुभमन गिल कमान संभाल रहे हैं और कोहली-रोहित समेत वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल 13 प्लेयर आराम कर रहे हैं. इसके बाद भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर जाना है. नए हेड कोच गौतम गंभीर की यह पहली सीरीज होगी. इस दौरे के लिए जल्द टीम का ऐलान होगा.

Advertisement
रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या. (@ICC) रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या. (@ICC)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

KL Rahul Team India Captain for Sri lanka Series: पिछले महीने टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीतने के बाद अब भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है. हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था. उनकी जगह अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को नया हेड कोच बनाया है.

भारतीय टीम इसी महीने यानी जुलाई के आखिर में श्रीलंका दौरे पर जाएगी. इसी दौरे से गंभीर अपना मिशन शुरू करेंगे. बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी इस हफ्ते के आखिर में श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है. फिलहाल, शुभमन गिल की कप्तानी में एकदम नई टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है.

Advertisement

वनडे और टी20 में हो सकते हैं अलग कप्तान

बता दें कि भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार श्रीलंका दौरे पर भी रोहित शर्मा नहीं जाएंगे. उनकी गैरमौजूदगी में वनडे में केएल राहुल को कमान सौंपी जा सकती है.

जबकि टी20 में हार्दिक पंड्या कप्तान हो सकते हैं. रोहित ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. ऐसे में पंड्या ही परमानेंट कप्तान हो सकते हैं. यदि श्रीलंका दौरे पर पंड्या भी नहीं जाते हैं, तो फिर टी20 में सूर्यकुमार यादव को कमान सौंपी जा सकती है. रोहित के अलावा विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

हार्दिक और राहुल बनेंगे कप्तान

सूत्रों के मुताबिक, हार्दिक और केएल राहुल दोनों ही पहले भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं. IPL में भी इन दोनों को कप्तानी का अनुभव है. BCCI राहुल और पंड्या को आगे के लिए भी कप्तान के तौर पर देख रही है.

Advertisement

बता दें कि IPL में राहुल इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभाल रहे हैं. जबकि पंड्या के पास मुंबई इंडियंस की कप्तानी है. भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा और आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा. हालांकि इसका शेड्यूल अब तक जारी नहीं किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement