PSL स्पॉट फिक्सिंग के बाद मिस्बाह उल हक ने कहा फिक्सर्स पर हो लाइफ बैन

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक का कहना है कि स्पॉट फिक्सिंग के दोषी खिलाड़ियों पर जीवन प्रतिबंध लगा देना चाहिए. इसके साथ ही मिस्बाह ने कहा कि उनको मैदान पर वापिस जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

Advertisement
 मिस्बाह उल हक मिस्बाह उल हक

विजय रावत

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक का कहना है कि स्पॉट फिक्सिंग के दोषी खिलाड़ियों पर जीवन प्रतिबंध लगा देना चाहिए. इसके साथ ही मिस्बाह ने कहा कि उनको मैदान पर वापिस जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में हुई पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान पांच खिलाड़ियों को दोषी पाया गया. जिनमें शार्जील खान, मोहम्मद इरफान, खालिद लतिफ, शाहजेब हसन और नासिर जमशेद को निलंबित कर दिया गया था. पिछले हफ्ते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सलामी बल्लेबाज शाहजेब हसन के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर उनको पीएसएल के दौरान हुई स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया था.

Advertisement

मिस्बाह उल हक को इंग्लैड सीरीज के बाद कप्तान बनाया गया था. कप्तान बनने के बाद टीम ने बढ़िया प्रदर्शन किया और रैकिंग में भी सुधार हुआ. पिछले साल मिस्बाह की पाकिस्तान में टीम नंबर-1 बनी थी. इससे पहले इस महीने मिस्बाह ने रिटायर होने की योजना रद्द कर दी थी. अब वे 22 अप्रैल से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज में अगले महीने की तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में अपनी टीम का नेतृत्व करेंगे. वैसे टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टी-20 और तीन एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement