IPL-10: साढ़े पांच घंटे में ही टूटा 'विराट रिकॉर्ड', रैना फिर आगे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट शुक्रवार को अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में शीर्ष पर आ गए थे.

Advertisement
सुरेश रैना सुरेश रैना

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

विराट कोहली ने आईपीएल-10 में वापसी करते ही एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट शुक्रवार को अपनी अर्धशतकीय पारी (62 रन) के दौरान आईपीएल में सर्वाधिक रन (4172)  बनाने वालों की लिस्ट में शीर्ष पर आ गए. उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ा. लेकिन उसी दिन दूसरे मैच में गुजरात लॉयंस के कप्तान रैना ( 4206 रन) ने विराट को फिर पीछे छोड़ दिया. यानी विराट का रिकॉर्ड महज साढ़े पांच घंटे ही टिक पाया.रैना ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ नाबाद 35 रनों की पारी खेली थी.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि आईपीएल-10 शुरू होने से पहले विराट कोहली 4110 रन के साथ शीर्ष पर थे. वे आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाए. इस दौरान सुरेश रैना ने विराट को पीछे छोड़ा. लेकिन वापसी करते ही विराट फिर आगे हो गए थे. विराट की वापसी के बाद यह होड़ और भी दिलचस्प हो गई है. अब देखना है कि मौजूदा आईपीएल में कौन किसे कितनी बार पछाड़ता है.

आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने टॉप-5 बल्लेबाज

1. सुरेश रैना, 4206 रन, शतक 1, अर्धशतक 29

2. विराट कोहली, 4172 रन, शतक 4, अर्धशतक 27

3. रोहित शर्मा, 3883 रन, शतक 1, अर्धशतक 29

4. गौतम गंभीर, 3801 रन, शतक 0, अर्धशतक 33

5. डेविड वॉर्नर, 3512 रन, शतक 2, अर्धशतक 33

सुरेश रैना ने इस आईपीएल के 13वें मैच में उतरते ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे आईपीएल में 150 मैच खेलने वाले पहले प्लेयर बन गए.

Advertisement

आईपीएल में सर्वाधिक मैच खेलने वाले

1. सुरेश रैना 150 मैच

2. एमएस धोनी 147 मैच

3. रोहित शर्मा 146 मैच

4. दिनेश कार्तिक 141 मैच

5. विराट कोहली 140 मैच

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement