Naveen-Ul-Haq in Afghanistan World Cup 2023 Squad: भारत में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है. यह 19 नवम्बर तक चलेगा. इस वर्ल्ड कप के लिए नवीन-उल-हक की अफगानिस्तान स्क्वॉड में वापसी हुई है, जो एशिया कप में टीम का हिस्सा नहीं थे.
15 सदस्यीय अफगानी टीम की कप्तानी हशमतुल्लाह शाहिदी को सौंपी गई है. वहीं 23 वर्षीय ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को भी वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह मिली है, जो एशिया कप टीम का हिस्सा नहीं थे.
नवीन-उल-हक की दो साल के अंतराल के बाद अफगानिस्तान वनडे टीम में वापसी हुई है, जबकि सीनियर ऑलराउंडर गुलबदीन नईब मौजूदा एशिया कप में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम में नहीं हैं. हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाले इस स्क्ववॉड में एशिया कप में खेलने वाली टीम से चार बदलाव किए गए हैं. नईब नायब के अलावा करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ और सुलेमान सफी जैसे खिलाड़ी भी वर्ल्ड कप की टीम से बाहर कर दिए गए हैं.
2021 के बाद नवीन-उल-हक की टीम में वापसी
अज़मतुल्लाह उमरजई चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, इंजर्ड होने की वजह से वो एशिया कप से बाहर हो गए थे. जबकि नवीन, जिन्होंने आखिरी बार 2021 में वन डे खेला था, वो भी टीम में वापस आए हैं. नवीन ने अब तक केवल सात वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.42 की औसत से 14 विकेट लिए हैं. वनडे क्रिकेट से छह साल के बाद एशिया कप के लिए वापस बुलाए गए जनत को बाहर कर दिया गया है.
नवीन 1 मई 2023 को लखनऊ में हुए रॉयल चैलेंजर्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच हुए मैच के बाद चर्चा में आ गए थे. इस मैच में लखनऊ की ओर खेलते हुए वो विराट कोहली से भिड़ गए थे. बाद में इस मैच में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच भी तकरार हुई थी.
अब नवीन की वापसी से 11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के दिल्ली वाले मैच में एक बार फिर से रोमांच लौट आया है. नवीन को हाल में एशिया कप मे जगह नहीं मिली थी, जिसके बाद वो दुखी नजर आए थे.
गुलबदीन नईब क्यों हुए बाहर, उठे सवाल...
गुलबदीन नईब ने पाकिस्तान सीरीज में तीसरे और अंतिम वनडे में सलामी बल्लेबाजों के विकेट लेकर अपनी वनडे वापसी की और बाद में एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट लिए, लेकिन उनको टीम में जगह नहीं मिली. ऐसे में उनके सेलेक्शन ना होने पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि वो रिजर्व खिलाड़ियों में हैं.
नबी और राशिद खान कर सकते हैं धमाल
अफगानिस्तान की स्पिन की कमांड राशिद खान और मोहम्मद नबी के हाथ में रहेगी. इसके अलावा टीम में मुजीब-उर-रहमान और नूर अहमद भी हैं. नवीन की वापसी से अफगानी पेस अटैक मजबूत हुआ है और इसमें फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और उमरजई भी हैं.
अफगानिस्तान वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब-उर-रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन-उल-हक.
रिजर्व खिलाड़ी: गुलबदीन नईब, शराफुद्दीन अशरफ और फरीद अहमद मलिक
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की फुल कवरेज के लिए क्लिक करें
वर्ल्ड कप 2023 के लिए ये टीमें भी हो चुकी हैं घोषित
वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उप-कप्तान/विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा, मिचेल स्टार्क
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, सिसंदा मगला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डेर डुसेन.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए नीदरलैंड स्क्वॉड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ डॉड, बास डी लीडे, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रोएलोफ वैन डर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.
aajtak.in