शनिवार को अफगानिस्तान क्रिकेट की देहरादून में ऐसी आंधी चली कि टी-20 के कई रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी अफगान टीम ने हजरतुल्लाह जाजई की तूफानी शतकीय पारी (नाबाद 162 रन, 62 गेंद, 16 छक्के, 11 चौके) की बदौलत सनसनी फैला दी.
एक नजर डालिए इन रिकॉर्ड्स पर-
-अफगानिस्तान ने टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया - 278/3
-टी-20 में सबसे बड़ी साझेदारी- 236 (जाजई और उस्मान गनी (73) के बीच में)
-टी-20 इंटरनेशनल की एक पारी में अफगानिस्तान ने लगाए सर्वाधिक 22 छक्के
-टी-20 इंटरनेशनल में जजाई ने जड़े सर्वाधिक छक्के (16 छक्के)
-टी-20 इंटरनेशनल में जजाई (162*) का दूसरा सर्वोच्च स्कोर
अफगानिस्तान ने टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के नाम था, जिसने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263/5 रन बनाए थे.
टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर
278/3 अफगानिस्तान vs आयरलैंड, देहरादून, 2019 *
263/5 RCB vs पुणे वॉरियर्स, बेंगलुरु, 2013
263/3 ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका, पल्लेकेल, 2016
262/4 नॉर्थ वेस्ट vs लिंपोपो, पर्ल, 2018
टी-20 में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड दर्ज हुआ. हजरतुल्लाह जाजई और उस्मान गनी ने पहले विकेट के लिए 236 रन जोड़े. इस जोड़ी ने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के 229 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा.
236 रन, जाजई- गनी, पहले विकेट के लिए vs आयरलैंड, 2019 *
229 रन, कोहली- डिविलियर्स, दूसरे विकेट के लिए RCB vs गुजरात लॉयन्स, बेंगलुरु, 2016
223 रन, एरॉन फिंच- डार्सी शॉर्ट, पहले विकेट के लिए Aus v जिम्बाब्वे, हरारे, 2018
अफगानिस्तान की पारी में कुल 22 छक्के लगे, जो टी-20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज्यादा है. ओवरऑल टी-20 की बात करें, तो यह दूसरा सर्वाधिक है. एपीएल टी-20 के दौरान 2018 में बल्ख ने काबुल के खिलाफ 23 छक्के उड़ाए थे.
हजरतुल्लाह जाजई ने 16 छक्के लगाए, जो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा है. इससे पहले एऱॉन फिंच ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ 14 छक्के लगाए थे. ओवरऑल टी-20 की बात करें, तो सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं, जिन्होंने एक पारी में18 छक्के लगाए हैं.
हजरतुल्लाह जाजई (162*) का टी-20 इंटरनेशनल का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. फिंच 172 रनों की पारी के साथ अब भी आगे हैं. ओवरऑल टी-20 की बात करें, तो क्रिस गेल 175* रन बनाकर शीर्ष पर हैं.
जजाई ने टी-20 इंटरनेशनल में 42 गेंदों में शतक बनाया
35 गेंद - डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका) vs बांग्लादेश, 2017
35 गेंद - रोहित शर्मा (भारत) vs श्रीलंका, 2017
42 गेंद - हजरतुल्लाह जाजई (अफगानिस्तान) vs आयरलैंड, 2019
279 रनों वाले आसमानी लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 194/6 रन बनाए. अफगानिस्तान ने यह मुकाबला 84 रनों से जीता. आयरलैंड की ओर से कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 50 गेंदों में 91 रनों का पारी खेली, लेकिन वह नाकाफी साबित हुई. अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसके साथ ही अफगानिस्तान ने तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली.
aajtak.in