इस अफगान क्रिकेटर ने मचाया तहलका, बनाया अनोखा रिकॉर्ड

फर्स्ट क्लास करियर के शुरुआती 4 मैचों में सर्वाधिक रन बनाने की बात करें, तो बशीर ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बिल पॉन्सफोर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
बशीर शाह बशीर शाह

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

अफगानिस्तान के एक बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 18 साल के बहीर शाह अपने पहले चार प्रथम श्रेणी मैचों में जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए 207.75 के एवरेज से 831 रन बना चुके हैं.

फर्स्ट क्लास करियर के शुरुआती चार मैचों में सर्वाधिक रन बनाने की बात करें, तो बशीर ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बिल पॉन्सफोर्ड को पीछे छोड़ दिया है. पॉन्सफोर्ड ने अपने शुरुआती इतने ही मैचों में 741 रन बनाए थे.

Advertisement

फर्स्ट क्लास क्रिकेट: बहीर शाह के शुरुआती 4 मैच

पहला मैच - डेब्यू में दोहरा शतक (256*)

तीसरा मैच - दोनों पारियों में शतक(111 और 116)

चौथा मैच - तिहरा शतक (303*)

राशिद के बाद अब बहीर शाह ने चौंकाया

राशिद खान के बाद बहीर शाह ने क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अपनी सटीक गुगली से पहचान बनाने वाले राशिद खान ने 2015 में टी-20 इंटरनेशनल और वनडे इंटरनेशल में डेब्यू किया था. उस वक्त वे 17 साल के थे. राशिद ने 29 वनडे में अबतक 63 विकेट और 27 टी-20 इंटरनेशनल में 42 विकेट निकाले हैं. उन्होंने जून वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 रन देकर 7 विकेट चटकाए. उनका यह प्रदर्शन वनडे इतिहास की चौथी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement