...जब एडम गिलक्रिस्ट पर लगे बेईमानी के आरोप, वर्ल्ड कप फाइनल में इस ट्रिक से तोड़ा था श्रीलंका का सपना

ऑस्ट्रेलिया दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने 2007 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऐसा ट्रिक अपनाया, जिसकी वजह से उनपर बेईमानी के आरोप भी लगे. वेस्टइंडीज की मेजबानी में आयोजित उस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम बांग्लादेश और श्रीलंका के हाथों हारकर ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी.

Advertisement
Adam Gilchrist (Photo- AFP) Adam Gilchrist (Photo- AFP)

aajtak.in

  • ब्रिजटाउन (बारबाडोस),
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास में 28 अप्रैल का दिन काफी खास है. ठीक 18 साल पहले यानी साल 2007 में इसी दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगातार तीसरी बार ओडीआई वर्ल्ड कप जीता था. तब बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पराजित किया. फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीते के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट रहे थे.

Advertisement

गिलक्रिस्ट के 'स्क्वैश-बॉल ट्रिक' से बिगड़ा श्रीलंका का खेल!

एडम गिलक्रिस्‍ट ने महज 104 गेंदों पर 149 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. गिलक्रिस्ट बड़े मैच के खिलाड़ी माने जाते थे और उन्होंने इस बार श्रीलंका का बैंड बजा दिया. गिलक्रिस्ट ने इससे पहले 2003 और 1999 के वर्ल्ड कप फाइनल में भी अच्छी इनिंग्स खेली थी. बता दें कि वेस्टइंडीज की मेजबानी में आयोजित 2007 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम बांग्लादेश और श्रीलंका के हाथों हारकर ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी.

एडम गिलक्रिस्ट ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में ऐसा ट्रिक अपनाया, जिसकी वजह से उनपर बेईमानी के आरोप भी लगे थे. दरअसल गिलक्रिस्ट ने अपने बाएं हाथ के ग्लव्स के अंदर एक स्क्वैश बॉल छिपा रखी थी, ताकि बल्ले की ग्रिप पर मजबूत पकड़ बनाई जा सके. गिलक्रिस्ट को ये ट्रिक उनके बैटिंग कोच बॉब म्यूलोमेन ने सिखाई थी. बॉब ने इसे लेकर कहा था कि उन्होंने गिलक्रिस्ट के साथ 12-13 साल तक स्क्वैश बॉल के साथ प्रैक्टिस की थी. लेकिन गिलक्रिस्ट ने इसका इस्तेमाल इस मैच में किया.

Advertisement

एडम गिलक्रिस्ट ने जब शतकीय पारी खेलने के बाद हाथ उठाकर बैट और अपना ग्लव्स दिखाया, तो सबकी नजर इस पर पड़ी. फाइनल जीतकर कंगारू टीम ट्रॉफी अपने घर ले गई, लेकिन गिलक्रिस्ट श्रीलंकाई फैन्स की नजरों में विलेन बन गए. श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से इस पूरे मामले की शिकायत की.

श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने शिकायत में कहा कि एडम गिलक्रिस्ट ने क्रिकेट की परंपरा और खेल भावना को चोट पहुंचाई. क्रिकेट के नियम बनानी वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने शिकायत को गलत बताया क्योंकि ऐसी घटना को रोकने के लिए कोई नियम ही नहीं था. ऐसे में गिलक्रिस्ट के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुआ.

बारिश से प्रभावित रहा था वो फाइनल

फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. हालांकि बारिश के कारण मैच को घटाकर 38-38 ओवरों का कर दिया गया था, जिसमें ऑस्‍ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 281 रन बना दिए. जवाब में श्रीलंका ने 36 ओवर में 8 विकेट पर 215 रन बनाए थे, जिसके बाद दोबारा बारिश आ गई.

ऐसे में डकवर्थ लुईस नियम के तहत ऑस्‍ट्रेलिया को 53 रनों से विजेता घोषित कर दिया गया. श्रीलंका की ओर से सनथ जयसूर्या ने 67 गेंदों में 63 रन बनाए, जबकि कुमार संगकारा ने 54 रनों की पारी खेली. हालांकि ये मैच जीतने के लिए पर्याप्त नहीं था. एडम गिलक्रिस्ट 'प्लेयर ऑफ द मैच' और ग्लेन मैक्ग्रा 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए थे.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत (वनडे वर्ल्ड कप)
1987- फाइनल में इंग्लैंड को 7 रनों से हराया
1999- फाइनल में पाकिस्तान को 8 विकेट से धोया
2003- फाइनल में भारत को 125 रनों से हराया
2007- फाइनल में श्रीलंका को 53 रनों से पराजित किया
2015- फाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात दी
2023- फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराया

ओडीआई वर्ल्ड कप फाइनल में एडम गिलक्रिस्ट
54 (36)- बनाम पाकिस्तान, 1999
57 (48)- बनाम भारत, 2003
149 (104)- बनाम श्रीलंका, 2007

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement