Syed Mushtaq Ali Trophy: 7 बॉल पर 4 विकेट... स्पिनर आबिद मुश्ताक ने ढहाया कहर, 3 ओवर में जम्मू टीम को जिताया

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मंगलवार (27 नवंबर) को जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के बीच मुकाबला खेला गया. इस टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अरुणाचल प्रदेश की टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया. पूरी टीम 9.1 ओवर ही खेल सकी और 32 रनों पर ढेर हो गई. इसके बाद जम्मू की टीम ने 18 गेंदों पर ही मुकाबला जीत लिया और टूर्नामेंट इतिहास की सबसे बड़ी जीत अपने नाम कर ली.

Advertisement
लेफ्टआर्म स्पिन ऑलराउंडर आबिद मुश्ताक. लेफ्टआर्म स्पिन ऑलराउंडर आबिद मुश्ताक.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

Syed Mushtaq Ali Trophy: इस समय भारतीय घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेला जा रहा है. इसमें कई युवा खिलाड़ी अपना जलवा दिखा रहे हैं. इसी बीच लेफ्टआर्म स्पिन ऑलराउंडर आबिद मुश्ताक ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया. उन्होंने सिर्फ 7 गेंदों पर 4 विकेट लेकर अपनी टीम को 3 ओवर में ही जीत दिला दी. ग्रुप-सी का यह मैच मुंबई के शरद पवार क्रिकेट एकेडमी BKC स्टेडियम में खेला गया.

Advertisement

दरअसल, मामला यह है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मंगलवार (27 नवंबर) को जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के बीच मुकाबला खेला गया. इस टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अरुणाचल प्रदेश की टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया.

7  गेंदों में 2 रन देकर 4 खिलाड़ियों को शिकार बनाया

पूरी टीम 9.1 ओवर ही खेल सकी और 32 रनों पर ढेर हो गई. इस दौरान आबिद मुश्ताक ने सिर्फ 1.1 ओवर गेंदबाजी की. इन 7 गेंदों में आबिद ने सिर्फ 2 रन दिए और अरुणाचल टीम के 4 खिलाड़ियों को शिकार बनाया. आबिद के अलावा जम्मू के लिए रसिक सलाम ने 1 विकेट, आकिब नबी ने 3 विकेट और युधवीर सिंह ने 2 विकेट लिए. 

वहीं अरुणाचल टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज 5 रन से ज्यादा नहीं बना पाया. अरुणाचल के नाम इस हार के बाद एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड हो चुका है. ये सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर हैं. इससे पहले साल 2009 में त्रिपुरा की टीम 30 रन पर आउट हो गई थी.

Advertisement

जम्मू की टीम ने 18 गेंदों में मैच जीतकर रिकॉर्ड बनाया

इसके बाद 33 रनों के टारगेट के जवाब में जम्मू की टीम ने 18 गेंदों पर ही मुकाबला जीत लिया और टूर्नामेंट इतिहास की सबसे बड़ी जीत अपने नाम कर ली. 102 गेंदें बाकी रहते हुए यह मैच जीतकर जम्मू की टीम ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है. इससे पहले 2009 में झारखंड ने त्रिपुरा को 100 गेंदें बाकी रहते हराया था.

जम्मू की पारी में कामरान इकबाल और युधवीर सिंह ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने टीम के स्कोर को 34 रन तक पहुंचाया और 18 गेंदों में ही मुकाबला खत्म कर दिया. अरुणाचल को ये हार लंबे समय तक याद रहेगा. कामरान ने 7 गेंदों पर 10 रन बनाए जिसमें उन्होंने 1 चौका ठोका. वहीं युधवीर ने 11 गेंदों पर 21 रन ठोके. इसमें उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement