नस्लीय टिप्पणी मुद्दे पर मुकुंद के सर्मथन में उतरे कप्तान कोहली और टीम इंडिया

नस्लीय टिप्पणी मुद्दे पर टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज अभिनव मुकुंद ने संवेदनशील ट्वीट के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की और अब उनके समर्थन में कप्तान विराट कोहली समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ी उतर आए हैं.

Advertisement
विराट कोहली और अभिनव मुकुंद विराट कोहली और अभिनव मुकुंद

केशवानंद धर दुबे / विजय रावत

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज अभिनव मुकुंद हाल ही में नस्लीय टिप्पणी के शिकार बने थे. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों पर कुछ लोगों ने बेहद दी शर्मनाक टिप्पणियां की थी, हालांकि मुकुंद ने इसका जवाब सकारात्मक तरीके से देने का फैसला किया.

मुकुंद ने ना केवल अपने बल्कि हर उस शख्स जिसके साथ कभी ना कभी इस तरह का वाकया हुआ है, उन सभी के लिए आवाज उठाई. उन्होंने एक संवेदनशील ट्वीट के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की और अब उनके समर्थन में कप्तान विराट कोहली समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ी उतर आए हैं.

Advertisement

कप्तान कोहली ने ट्वीट किया कि, ‘‘बहुत अच्छा कहा अभिनव.’’ मुकुंद ने सोशल मीडिया पर नस्लवादी टिप्पणियों पर करारा जवाब देते हुए कहा है कि अपनी त्वचा के रंग के कारण वह खुद बरसों से यह अपमान झेलते आए हैं.

केवल कोहली ही नहीं रविचंद्रन अश्विन और हार्दिक पांड्या ने भी उनका समर्थन किया. अश्विन ने लिखा, ‘‘पढ़ें और सीखें, इसे बड़ा मसला नहीं बनायें क्योंकि यह किसी की भावनाएं हैं.’’ यहां तक कि बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा भी मुकुंद का बयान पढ़ने के बाद उनके समर्थन में आईं.

मुकुंद ने अपने ट्विटर पेज पर एक बयान में त्वचा के रंग को लेकर भेजे गए कुछ संदेशों पर निराशा जताई है. मुकुंद ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहला टेस्ट की दूसरी पारी में 81 रन बनाए थे. तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने स्पष्ट किया कि उनके बयान में भारतीय क्रिकेट टीम के किसी सदस्य से कोई सरोकार नहीं है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement