...तो इस टी-20 लीग में दिखेगा एबी डिविलियर्स का तूफान

डिविलियर्स ने अपने देश के लिए 114 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 278 है.

Advertisement
AB de Villiers AB de Villiers

तरुण वर्मा

  • जोहानिसबर्ग,
  • 16 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को दक्षिण अफ्रीका के नए एमजांसी सुपर लीग टी-20 टूर्नामेंट में 12 शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. दक्षिण अफ्रीका के छह और छह विदेशी खिलाड़ियों को मार्की खिलाड़ी चुना गया.

इंग्लैंड के वनडे कप्तान इयोन मॉर्गन, जेसन रॉय और डेविड मालान, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो और अफगानिस्तान के राशीद खान प्रमुख विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं. जोहानिसबर्ग में बुधवार को होने वाले ड्राफ्ट में छह टीमों में इन खिलाड़ियों को खरीदने की होड़ रहेगी.

Advertisement

इस साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले डिविलियर्स टीशवाने स्पार्टन्स की अगुवाई करेंगे. राष्ट्रीय कप्तान फाफ डु प्लेसिस पार्ल रॉक्स टीम में, हाशिम अमला डरबन हीट, जेपी डुमिनी केपटाउन ब्लिट्ज, कैगिसो रबाडा जोजी स्टार्स और इमरान ताहिर नेल्सन मंडेला बे जाइंट्स टीम में होंगे.

उमेश यादव को बधाई देने पर फंसे अखिलेश यादव, हो गए ट्रोल

लीग 15 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच खेली जाएगी. डिविलियर्स ने अपने देश के लिए 114 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 278 है.

वहीं उन्होंने 228 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 53.50 की औसत से 9,577 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 176 रन है.

Advertisement

टी-20 में डिविलियर्स ने अपने देश के लिए 78 मैच खेले हैं और 1672 रन बनाए हैं. टी-20 में उन्होंने 26.12 की औसत से रन बनाए हैं. खेल के सबसे छोटे प्रारुप में उनके नाम 10 अर्धशतक हैं और नाबाद 79 उनका सर्वोच्च स्कोर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement