IPL-12: आज राजस्थान रॉयल्स का खेल खराब करने उतरेगी RCB

मौजूदा आईपीएल में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम आईपीएल के बाकी बचे दो मैचों में अब दूसरी टीमों का गणित खराब करने की कोशिश करेगी.

Advertisement
विराट कोहली (iplt20.com) विराट कोहली (iplt20.com)

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 30 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम आईपीएल के बाकी बचे दो मैचों में अब दूसरी टीमों का गणित खराब करने की कोशिश करेगी. इसमें उसका पहला निशाना राजस्थान रॉयल्स (RR) होगा, जिससे उसे बेंगलुरु में मंगलवार को भिड़ना है. मेजबान बेंगलुरु प्रतिष्ठा की खातिर इस मैच में खेलेगा. यह मुकाबला रात 8.00 बजे से खेला जाएगा. रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार से उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो गई थीं.

Advertisement

दूसरी तरफ राजस्थान की टीम इस मैच में बड़ी जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीद बरकरार रखने की कोशिश करेगी. फिलहाल 12 मैचों में उसके 10 अंक हैं और बाकी बचे दोनों मैच जीतने पर वह 'अगर मगर के समीकरण' से प्लेऑफ में जगह बना सकती है, लेकिन एक हार पर आईपीएल-2019 में उसका सफर भी लीग चरण में थम जाएगा.

राजस्थान को जीत के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की जीत की भी उम्मीद लगानी होगी. ऐसी स्थिति में राजस्थान को जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की कमी खलेगी. जोस बटलर के स्वदेश लौटने से पहले ही उसकी बल्लेबाजी कमजोर हो गई है. अंजिक्य रहाणे की जगह स्टीव स्मिथ के कप्तान बनने के बाद मुंबई और कोलकाता नाइट राइडर्स पर जीत से राजस्थान की उम्मीदें जगी हैं.

Advertisement

इस मैच के बाद स्मिथ विश्व कप टीम में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे. जाने से पहले स्मिथ जीत के साथ इस संस्करण का समापन करना चाहेंगे. केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में रियान पराग के शानदार प्रदर्शन से टीम को जीत मिली थी, लेकिन टीम मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रही है. राजस्थान के पास श्रेयस गोपाल के रूप में अच्छा लेग स्पिनर है, जिन्होंने पिछले मैच में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और शिमरोन हेटमेयर को अपनी गुगली के जाल में फंसाया था.

टीमें इस प्रकार हैं -

राजस्थान : अजिंक्य रहाणे, कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण आरोन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग.

बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोईन अली, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रयास रे बर्मन, कुलवंत खजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement