मौजूदा आईपीएल के 30वें मैच में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा. इस मैच में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन विश्व कप से पहले अपनी लय जारी रखना चाहेंगे. मैच भारतीय समयानुसार रात 8.00 बजे शुरू होगा.
लगातार दो जीत के साथ हैदराबाद पहुंची दिल्ली की टीम के हैसले बुलंद हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मजबूत मानी जानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मिली जीत से दिल्ली का आत्मविश्वस बढ़ा होगा.
सलामी बल्लेबाज धवन इस प्रारूप में अपने पहले शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने 63 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 97 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिससे दिल्ली ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया.
जीत के लिए 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने भी 31 गेंदों में 46 रन बनाने के साथ तीसरे विकेट के लिए धवन के साथ 105 रनों की साझेदारी की, जिससे दिल्ली ने 18.5 ओवरों में तीन विकेट पर 180 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.
धवन हालांकि शतक से चूक गए, लेकिन इस पारी से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह इस शानदार लय का जारी रखना चाहेंगे. धवन और पंत के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ भी अच्छे फॉर्म में है. ये सभी बल्लेबाज हैदराबाद के खिलाफ बड़ी पारी खेलने के लिए आतुर होंगे.
कैगिसो रबाडा, क्रिस मॉरिस और ईशांत शर्मा की अगुवाई में दिल्ली के गेंदबाजों ने बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हालात में कोलकाता को बड़े स्कोर खड़ा करने से रोक दिया था.
दिल्ली के उलट सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस मुकाबले में लगातार दो हार के साथ आएगी और टीम जीत की लय हासिल करना चाहेगी. हैदराबाद का आत्मविश्वास हालांकि इस बात से बढ़ा होगा कि टीम ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली को आठ विकेट पर 129 रनों पर रोकने के बाद 18.3 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
टीमें इस प्रकार हैं-
दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कॉलिन इन्ग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा.
सनराइजर्स हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार, केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टानलेक.
aajtak.in