मौजूदा क्रिकेट सितारों में 10 हजार वनडे रन बनाने की होड़ लगी है. इसमें फिलहाल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे आगे हैं. उन्हें इस जादुई आंकड़े को छूने के लिए सिर्फ 33 रन चाहिए. जबकि विराट कोहली को 412, अफ्रीकी धुरंधर एबी डिविलियर्स को 423 और क्रिस गेल को 580 रनों की दरकार है.
अब तक वनडे इंटरनेशनल में 11 बल्लेबाजों ने 10 हजार रन पूरे किए हैं. भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर (18426 रन), सौरव गांगुली (11363) और राहुल द्रविड़ (10889) ने दस हजार से अधिक रन बनाए हैं.
वनडेः 10 हजार के करीब ये बल्लेबाज
-महेंद्र सिंह धोनी : 272 पारी, 9967 रन
-विराट कोहली : 200 पारी, 9588 रन
-एबी डिविलियर्स : 218 पारी, 9577 रन
-क्रिस गेल: 270 पारी, 9420 रन
फिलहाल विराट कोहली जिस फॉर्म मे चल रहे हैं, उनके लिए दस हजार रन तक पहुंचने में ज्यादा देर नहीं लगेगी. साउथ अफ्रीका दौर के वनडे सीरीज के छह मैचों में उन्होंने 186.00 की औसत से 558 रन बनाए, जो द्विपक्षीय वनडे सीरीज में रिकॉर्ड है.
द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन
-विराट कोहली: 558 रन, विरुद्ध साउथ अफ्रीका 2018, 6 मैच
-रोहित शर्मा: 491 रन, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया 2013, 6 मैच
जॉर्ज बेली : 478 रन, विरुद्ध भारत 2013, 6 मैच
-हैमिल्टन मासाकाद्जा: 467 रन विरुद्ध केन्या 2009, 5 मैच
-क्रिस गेल : 455 रन विरुद्ध भारत 2002,7 मैच
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में विकेटकीपर धोनी
तीसरा वनडे - वनडे में 400 शिकार पूरे किए
पांचवां वनडे - लिस्ट-ए क्रिकेट में 500 शिकार पूरे किए
छठा वनडे - इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 कैच पूरे किए
विश्व मोहन मिश्र