Advertisement

क्रिकेट

युवी ने खोला टीम इंडिया का सीक्रेट, कोहली को बताया सबसे बड़ा कंजूस

aajtak.in
  • 12 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST
  • 1/10

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने हाल ही में टीवी प्रेजेंटर और उनके दोस्त गौरव कपूर को एक इंटरव्यू में कई राज खोले.
उन्होंने बताया कि जहीर खान टीम के सबसे आलसी प्लेयर थे, फील्डिंग करने में काफी आलस आता था. जहीर के लिए मैं अंडे उबालता था, और ऑमलेट बनाता था.

  • 2/10

रोहित शर्मा 2009 आईपीएल की ओपनिंग पर मुझे पूछा कि आप ओपनिंग पर नहीं आ रहे, फ्लोरिडा आ रहा है. तब फ्लोराइडा आ रहा था. इंग्लिश रैपर हैं फ्लोराइडा.

  • 3/10

युवराज ने बताया कि विराट कोहली सबसे बड़े कंजूस हैं.

Advertisement
  • 4/10

युवी ने बताया कि आशीष नेहरा भी बड़े कंजूस हैं, युवी ने कहा कि वह सभी का बिल देते हैं.

  • 5/10

युवराज ने अपनी पत्नी के बारे में कहा कि वह इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों को खेल सकते हैं, लेकिन अपनी वाइफ को नहीं झेल सकते.

  • 6/10

युवराज ने कहा कि मेरी पत्नी को क्रिकेट की समझ नहीं, अगर मैं उसे कहता हूं कि हमारे 5 विकेट गिर गये हैं, तो वो खुश होती है.

Advertisement
  • 7/10


  • 8/10


  • 9/10

पंजाब की टीम के क्रिकेटर इतनी अच्छी इंग्लिश बोलते हैं कि सभी लोग इंग्लिश भूल जाये. पंजाबी बोलने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगता था. किसी खिलाड़ी ने बताया कि ब्राजील में एक पंजाबी खिलाड़ी हैं, उसका नाम है काका

Advertisement
  • 10/10

युवराज ने भावुक होते हुए कहा कि कैंसर के समय जो हुआ उसको बयां नहीं कर सकता, वह दर्द सिर्फ मेरे दोस्त और घर वाले ही जानते हैं.

Advertisement
Advertisement