भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह एक बार फिर पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखे हैं. उन्होंने शनिवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले में जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उससे उन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप की याद दिला दी. युवराज ने दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ मैच में चार गेंदों पर चार छक्के जड़ दिए.
युवराज ने टी-20 वर्ल्ड कप की उस पारी की याद दिला दी जब उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे. युवराज सिंह ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के गेंदबाज जांदेर दे ब्रूएन के ओवर में ये कारनामा किया.
जांदेर दे ब्रूएन ने पारी का 18वां ओवर किया. युवराज ने ओवर की पहली गेंद डॉट खेली. इसके बाद की अगली चार गेंदों पर उन्होंने चार छक्के लगाए. ओवर की आखिरी गेंद भी युवराज ने डॉट खेली. जांदेर दे ब्रूएन के इस ओवर में कुल 24 रन बने.
युवराज ने पारी में 22 गेंदों का सामना किया और नाबाद 52 रन बनाए. उन्होंने दो चौके और छह छक्के लगाए. युवराज के अलावा सचिन तेंदुलकर भी रंग में दिखे. उन्होंने 60 रन बनाए. युवराज और सचिन के अर्धशतक की बदौलत इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 204 रन बनाए.
सस्ते में आउट हुए सहवाग
वहीं, भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग इस मैच में सस्ते में आउट हो गए. वो सिर्फ 6 रन बना पाए. सहवाग के साथ पारी का आगाज करने उतरे सचिन ने कई आकर्षक शाट्स लगाकर करीब 30 हजार दर्शकों का जमकर इंटरटेनमेंट किया. सचिन और युवराज के अलावा सुब्रमण्यम बद्रीनाथ और यूसुफ पठान ने भी अहम पारियां खेली. बद्रीनाथ ने 42 और यूसुफ पठान ने 23 रन बनाए.
दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स की टीम 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 148 रन ही बना सकी. भारतीय टीम इस जीत की बदौलत 16 अंकों के साथ नेट रन रेट के आधार पर श्रीलंका को पछाड़ते हुए दोबारा शीर्ष पर पहुंच गई है. युवराज ने जून 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था.