टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल से पहले शुक्रवार को साउथैम्पटन में कड़ा अभ्यास किया. भारत और न्यूजीलैंड के बीच WTC का फाइनल साउथैम्पटन में 18-22 जून तक खेला जाएगा. खिताबी मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने खुद को तैयार करने के लिए इंट्रा-स्क्वाड (अपने ही खिलाड़ियों के बीच) मैच खेला. ये मुकाबला 4 दिवसीय है. (Photo- BCCI)
एक टीम की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है तो दूसरी टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं. टीम इंडिया के इस अभ्यास मैच की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. तस्वीर में विराट कोहली और शुभमन गिल को साथ में बल्लेबाजी करते देखा जा सकता है.
वहीं एक अन्य तस्वीर में शुभमन बैटिंग कर रहे हैं तो कोहली बाउंड्री के पास ही बैठे हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम में हैं. इसके अलावा रहाणे की टीम में मोहम्मद शमी भी हैं. वहीं, विराट की टीम में शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
बता दें कि टीम इंडिया बिना किसी मैच प्रैक्टिस के फाइनल में उतरेगी. भारतीय खिलाड़ी पहले मुंबई के एक होटल में आइसोलेशन में थे और फिर उन्हें इंग्लैंड में आने के बाद क्वारनटीन में रहना पड़ा था. टीम इंडिया ने क्वारनटीन पीरियड पूरा करने के बाद मैदान पर अभ्यास शुरू किया.
बीसीसीआई ने नेट सेशन के दौरान खिलाड़ियों का एक और वीडियो ट्वीट किया. इस वीडियो में कप्तान कोहली, चेतेश्वर पुजारा, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को प्रैक्टिस करते देखा गया.
इससे पहले विराट कोहली को नेट्स में बैटिंग करते देखा गया. वह प्रैक्टिस के दौरान काफी खुश भी दिखे.
भारतीय बल्लेबाजों ने नेट्स में गेंद को छोड़ने का अभ्यास किया. बता दें कि इंग्लैंड की सीमिंग पिचों पर बल्लेबाजों के धैर्य को परिचय होता. नई गेंद स्विंग होती है और ऐसे में बल्लेबाज कैसे उन गेंदों को लीव करते हैं ये काफी महत्वपूर्ण हो जाता है.