Virat Kohli Dance: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. वह पिछले ढाई साल से शतक नहीं लगा सके हैं. इन सबके बीच कोहली का टशन उसी चरम पर होता है, जिस तरह से वो जाने जाते हैं.
इस बार भी विराट कोहली का यही बिंदास अंदाज देखने को मिला है. वह क्रिकेट ग्राउंड पर ठुमके लगाते दिखाई दिए हैं. यह सब मैनचेस्टर में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आयोजित तीसरे वनडे मैच से पहले हुआ.
कोहली के डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें कोहली ट्रैक शूट पहने प्रैक्टिस के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह बॉटल से पानी पीने के बाद झूमते हुए दिखाई दिए हैं.
कोहली इस वीडियो में किसी को अंगूठा भी दिखाते नजर आए हैं. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे वह किसी को चिढ़ा रहे हैं. कोहली पहले पानी का एक घूंट पीते हैं और उसके बाद किसी को अंगूठा दिखाकर झूमने लगते हैं.
विराट कोहली इन दिनों टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं. यहां वह अपनी पत्नी अनुष्का के साथ लंदन में एक भजन-कीर्तन में भी शामिल हुए थे. यह भजन-कीर्तन फेमस अमेरिकी गायक कृष्णा दास ने आयोजित किए थे.
विराट कोहली ढाई साल से इंटरनेशनल शतक और पांच महीनों से अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. कोहली ने पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में लगाया था. तब उन्होंने 136 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद से विराट कोहली तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में अब तक शतक नहीं लगा सके हैं.
यदि फिफ्टी की बात करें, तो कोहली ने पिछला अर्धशतक 18 फरवरी 2022 को बनाया था. तब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में ही फिफ्टी लगाई थी. संयोग की बात है कि यह मैच भी कोलकाता में ही हुआ था. इसके बाद से अब तक कोहली तीनों फॉर्मेट में फिफ्टी भी नहीं लगा पा रहे हैं.
ऐसा पहली बार नही है कि विराट कोहली मैदान पर डांस करते दिखाई दिए हैं. इससे पहले भी कोहली ने कई बार कई मैचों में ठुमके लगाए और हर बार उनके वीडियो वायरल हुए हैं.