Advertisement

क्रिकेट

WC-19 के 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में धोनी भी, जानिए अन्य के नाम

अजीत तिवारी
  • 08 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST
  • 1/5

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. 30 मई से शुरू होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए दुनिया की बेहतरीन 10 टीमें कमर कस चुकी हैं. इस वर्ल्ड कप में 19 साल से लेकर 40 साल के खिलाड़ी अपने तेवर दिखाने के लिए तैयार हैं. वर्ल्ड कप के लिए चुने गए 10 टीमों के 150 खिलाड़ियों में सबसे बूढ़े 5 खिलाड़ियों में भारतीय कप्तान धोनी का नाम भी शामिल है. इस मामले में नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर का नाम है. इमरान की उम्र 40 साल है और वो इस टूर्नामेंट के सबसे 'बूढ़े' खिलाड़ी हैं. इमरान ने कुल 98 वनडे खेले हैं और 162 विकेट झटके हैं. आईपीएल 12 में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है और 15 मैचौं 23 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर हैं. ऐसे दक्षिण अफ्रीका के लिए वो वर्ल्ड कप में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. (तस्वीर- GETTY)

  • 2/5

दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक और वेस्टइंडीज के उप कप्तान क्रिस गेल के लिए यह वर्ल्ड कप अहम होगा. उनकी उम्र 39 साल है और वो आईसीसी वर्ल्ड कप के 150 खिलाड़ियों में दूसरे सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी हैं. ऐसे में यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है गेल का यह आखिरी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट हो. गेल 288 वनडे खेले हैं और उन्होंने 38.02 की औसत से 10,151 रन बनाए हैं. ऐसे में लंबा अनुभव होने के कारण टीम को भी उनसे मदद मिलेगी. (तस्वीर- GETTY)

  • 3/5

पाकिस्तानी टीम में 38 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को शामिल किया गया है. यह वर्ल्ड कप के लिए चुने गए कुल 150 खिलाड़ियों में तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. हालांकि, उन्हें फिटनेस टेस्ट देना होगा. बता दें कि हफीज को इस साल पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान चोट लग गई थी. तब उनकी जगह लाहौर कलंदर टीम में सलमान बट्ट को शामिल किया गया था. हाफीज ने कुल 280 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 32.99 की औसत से 6,302 रन बनाए हैं.

Advertisement
  • 4/5

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और टीम के सबसे अहम किरदार निभाने वाले महेंद्र सिंह धोनी की 37 साल है और वो वर्ल्ड कप के 150 खिलाड़ियों में चौथे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया में उनकी भूमिका अहम होगी और इस बात को टीम के कप्तान विराट कोहली भी इंडिया टुडे के इंटरव्यू में स्वीकार चुके हैं. उनके अलावा रोहित शर्मा ने भी इंडिया टुडे से बातचीत में धोनी को टीम के लिए महत्वपूर्ण बताया था. धोनी बिजली की रफ्तार से स्टंपिंग करने में माहिर हैं. साथ ही उनका अनुभव टीम और कोहली के लिए मददगार साबित हो सकता है. धोनी ने 341 वनडे मैचों में 50.72 की औसत से 10,500 रन बनाए हैं. (तस्वीर- GETTY)

  • 5/5

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई पाकिस्तान की टीम के सबसे अहम सदस्य माने जा रहे हैं. उनके पास लंबा अनुभव भी है जो टीम के काम आ सकता है. मलिक वर्ल्ड कप के लिए चुने गए 10 टीमों के 150 खिलाड़ियों में 5वें सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. बता दें कि अप्रैल, 2019 में उन्होंने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को युद्ध बताने से इंकार करते कहा था कि यह सामान्य क्रिकेट मैच की तरह ही होगा. मलिक ने 282 वनडे मैचों में 35.12 की औसत से 7481 रन बनाए हैं. (तस्वीर- GETTY)

Advertisement
Advertisement