ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में रविवार को टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगी. मैच से पहले पूरी टीम बर्मिंघम पहुंच चुकी है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के होटल में हुए एक विवाद ने माहौल गर्म कर दिया है. दरअसल, टीम इंडिया जिस होटल में रुकी है वहां कुछ फैंस ने ऐसी हरकत की जिससे होटल मैनेजमेंट ने सख्त कदम उठाया है. टीम इंडिया बर्मिंघम के जिस होटल में ठहरी हुई है, वहां कुछ प्रशंसकों ने भारतीय खिलाड़ियों की प्राइवेसी का उल्लंघन करने की कोशिश की है.
होटल में कुछ लोगों की भारतीय टीम मैनेजमेंट ने होटल स्टाफ से शिकायत की है. द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशंसकों ने भारतीय खिलाड़ियों की प्राइवेसी में दखल देने की कोशिश की. फैंस टीम इंडिया के खिलाड़ियों और उनके परिजनों की बिना इजाजत फोटोज क्लिक करने लगे. जिसके बाद होटल स्टाफ ने उन लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए दोबारा ऐसा होने पर होटल से बाहर करने की धमकी दी.
टीम इंडिया ब्रिज स्ट्रीट रोड पर स्थित होटल 'हयात रीजेंसी' में ठहरी हुई है. लोकल अखबार 'द टेलीग्राफ' की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना स्थानीय समयानुसार शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे हुई.
जब खिलाड़ियों ने होटल में ठहरे तीन अन्य लोगों को लॉबी में टहलते हुए और चिल्लाते हुए देखा. वे लोग ना केवल बिना इजाजत खिलाड़ियों के फोटोज ले रहे थे, बल्कि उनके परिजनों के फोटोज भी ले रहे थे. इसके बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने होटल स्टाफ से उन लोगों की शिकायत की और उन पर खिलाड़ियों की प्राइवेसी में दखल देने का आरोप लगाया.
इस घटना के बाद होटल मैनेजमेंट ने उन लोगों को ना केवल वहां से जाने के लिए कहा, बल्कि उनके व्यवहार को लेकर कड़ी चेतावनी भी दी. होटल प्रबंधन ने उनसे कहा कि दोबारा ऐसी कोई शिकायत मिलने पर उन्हें दूसरी चेतावनी दिए बिना होटल से बाहर कर दिया जाएगा.
करीब 15 मिनट होटल के अधिकारियों ने लॉबी में उन लोगों से बात की. इस मामले के बाद होटल के अधिकारियों ने उनको चेतावनी दी और विराट कोहली एंड कंपनी से ऐसा दोबारा न होने का वादा किया.