पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी के रिश्तेदार होने जा रहे हैं. शाहीन की शादी शाहिद आफरीदी की बेटी से होने जा रही है. शाहिद आफरीदी ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी.
शाहिद आफरीदी ने कहा कि शाहीन के परिवार ने औपचारिक तौर पर उनकी बेटी से शादी के लिए संपर्क किया था. दोनों परिवार संपर्क में हैं. शाहिद आफरीदी ने ट्वीट में लिखा कि जोड़ियां जन्नत में बनती हैं. यदि अल्लाह ने चाहा तो दोनों मिलेंगे. मेरी शुभकामनाएं शाहीन के साथ हैं, वह मैदान पर लगातार अच्छा करें.
शाहिद आफरीदी की इस ट्वीट पर अब शाहीन आफरीदी ने रिएक्ट किया है. उन्होंने लिखा- लाला आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया. अल्लाह सभी के लिए चीजों को आसान बनाए. आप (शाहिद आफरीदी) देश के गौरव हैं.
आपको बता दें कि शाहीन की शादी शाहिद आफरीदी की बड़ी बेटी अक्शा से होने जा रही है. अक्शा का जन्म 15 दिसंबर 2001 को हुआ था. वह अपनी खूबसूरती के कारण चर्चा में रहती हैं. वैसे तो शाहिद आफरीदी अपनी बेटियों को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं. लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मैचों में कई बार उनकी बेटियों की तस्वीरें कैमरे में कैद चुकी हैं.
शाहिद आफरीदी की पांच बेटियां हैं. पिछले साल फरवरी में उनकी पांचवीं बेटी ने जन्म लिया. शाहिद आफरीदी ने अपनी छोटी बेटी के साथ तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर भी की थी.