मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर इन दिनों अपने दोस्तों के साथ वैकेशन मनाती दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया सेंसेशन सारा लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वह अपने फोटो और वीडियो लगातार शेयर करती रहती हैं.
इस बार भी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया ट्रेंड में आ गई हैं. उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी दोस्त के साथ जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को सारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.
साथ ही इस डांस वाले वीडियो को सारा की दोस्त आलिया इलयासी ने भी शेयर किया है. इस वीडियो में सारा के साथ आलिया ही डांस करती नजर आ रही हैं. दोनों ने रेस्टोरेंट में खाना खाया और मजकर मस्ती भी की.
आलिया ने पोस्ट में लिखा कि सारा ने पूरा स्नोबॉल मेरे चेहरे पर फेंक दिया, लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है. इस पर सारा ने भी कमेंट करते हुए लिखा, 'आप जानते हो कि दोस्ती ही सच्ची होती है, जब मेरे राक्षस की हंसी बाहर आती है.'
हाल ही में सारा के भाई अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए पहली ही पारी में शतक जमाया था. इससे सारा बेहद खुश नजर आईं और उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कहा था कि मुझे आपकी बहन होने पर गर्व है.
सारा ने अर्जुन के कई सारे फोटोज शेयर किए थे. उन्होंने लिखा था, 'आपकी कड़ी मेहनत और धीरज अब धीरे-धीरे रंग ला रहा है. और ये तो अभी सिर्फ शुरुआत है.' सारा ने अर्जुन के कुछ वीडियो भी शेयर किए, जिसमें अर्जुन डेब्यू मैच खेलते दिखाई दिए.
25 साल की सारा तेंदुलकर ने हाल ही में कई फोटोशूट और ऐडशूट भी किए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जाता रहा है कि सारा तेंदुलकर बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. हालांकि इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो सकी है.
Photo: Instagram/saratendulkar.