Advertisement

क्रिकेट

टीम इंडिया की हार पर बिफरे संजय मांजरेकर, रवींद्र जडेजा पर निशाना साधने का मिला मौका

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST
  • 1/7

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजेकर ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप ( WTC) के फाइनल में प्लेइंग 11 में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के चयन पर नाखुशी जताई है. उन्होंने कहा कि जडेजा का सेलेक्शन सही नहीं था. यह फैसला बैकफायर कर गया. 
 

  • 2/7

मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा कि उन्हें नहीं लगता कि रवींद्र जडेजा सिर्फ बल्लेबाजी के आधार पर भारत की टेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं. बता दें कि मांजरेकर ने मैच से पहले अपनी प्लेइंग 11 में जडेजा को जगह नहीं दी थी. वह 6 बल्लेबाजों के साथ गए थे. उन्होंने हनुमा विहारी को प्लेइंग 11 में शामिल किया था. 

  • 3/7

मांजेरकर ने कहा, 'अगर आप देखें कि मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम ने इसे किस तरह लिया. दो स्पिनर्स को चुनना हमेशा से एक विवादास्पद विषय रहा है. खास तौर पर तब जब बरसात का मौसम था और टॉस भी एक दिन देरी से हुआ.'
 

Advertisement
  • 4/7

मांजरेकर ने आगे कहा कि जडेजा को उनकी बल्लेबाजी की वजह से चुना गया था. उनकी बाएं हाथ की गेंदबाजी उन्हें चुने जाने का कारण नहीं थी. उन्हें उनकी बल्लेबाजी की वजह से चुना गया. यह एक ऐसी चीज है जिसके मैं हमेशा खिलाफ हूं.

  • 5/7

मांजरेकर आगे कहते हैं कि आपको टीम में विशेषज्ञ खिलाड़ी चुनने चाहिए और अगर आपको लगता है कि पिच सूखी है और इस पर गेंद टर्न लेगी तो आप रविचंद्रन अश्विन के साथ रवींद्र जडेजा को चुन सकते थे. यह ज्यादा सही तरीका होता.
 

  • 6/7

मांजरेकर ने पूछा, 'मान लीजिए अगर टीम में हनुमा विहारी होते, जिनका डिफेंस बहुत अच्छा है, तो यह काफी मददगार होता. शायद 170 का स्कोर 220, 225 या 230 हो सकता था, किसे पता है?'

Advertisement
  • 7/7

विहारी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया दौरे में खेला था. उन्होंने सिडनी टेस्ट को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी. विहारी मांसपेशियों में चोट के बावजूद अंत तक क्रीज पर जमे रहे थे. 

Advertisement
Advertisement