Advertisement

क्रिकेट

Road safety world series: लगातार 4 छक्के के बाद 5वां भी मारने की सोच रहे थे युवराज सिंह, लेकिन...

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST
  • 1/6

टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह चार गेंदों पर चार छक्के जड़कर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ मैच में ये कारनामा किया. युवराज ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में जांदेर दे ब्रूएन के ओवर में लगातार चार छक्के जड़े. उन्होंने 22 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए. 
 

  • 2/6

युवराज की इस पारी की बदौलत इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए. युवराज के लगातार चार छक्के से फैन्स को 2007 टी-20 वर्ल्ड कप की याद आ गई. इस वर्ल्ड कप में युवराज ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे. 

  • 3/6

17 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में 11 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले युवराज के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर में हो रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज यादगार बन गई है. मैच के बाद युवराज ने कहा कि ऐसा लगा रहा है कि मैं इंडिया के लिए फिर से खेल रहा हूं. 

Advertisement
  • 4/6

युवराज सिंह ने कहा कि स्टैंड में मौजूद लोगों को देखकर लगा कि मैं इंडिया के लिए फिर से खेल रहा हूं. ये देखकर अच्छा लगा कि दर्शक स्टेडियम में आकर मैच का लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के दौर में जीवन आसान नहीं था. लोग टीवी पर या स्टेडियम में आकर क्रिकेट का मजा ले रहे हैं, ये अच्छी बात है. सभी खिलाड़ी खुश हैं. 

  • 5/6

पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि मैं लगातार पांचवां छक्का भी मारने की सोच रहा था. मुझे याद था कि ओवर में एक गेंद मैंने बॉल डॉट खेली थी. मैं इंतजार में था कि गेंदबाज मेरे एरिया में गेंद डाले. युवराज ने कहा कि चौथे छ्क्के के बाद मैं पांचवां छक्का मारने की सोच रहा था, लेकिन उसके बाद दो ओवर और थे. मैंने स्ट्राइक रोटेट करने का फैसला लिया और आखिरी ओवर तक बल्लेबाजी करने की सोची. उन्होंने कहा कि विकेट अच्छा था तो मैंने सोचा बड़े स्कोर के लिए मुझे आखिरी ओवर तक बैटिंग करनी होगी.  

  • 6/6

युवराज के अलावा सचिन तेंदुलकर भी पुराने रंग में दिखे. उन्होंने शानदार 60 रन बनाए. युवराज और सचिन की पारी की बदौलत इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 57 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स ने सेमीफाइनल में जगह बना ली. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement