शादी से पहले प्री-वेडिंग शूट करवाना अब एक ट्रेंड बन गया है. लोग अलग-अलग थीम पर ऐसा फोटोशूट करवाते हैं. इस बीच पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर कायनात इम्तियाज़ का एक प्री-वेडिंग शूट सुर्खियां बटोर रहा हैं. कायनात ने दुल्हन के लिबास में बैट-बॉल थामे फोटोशूट करवाया है.
कायनात इम्तियाज़ ने सोमवार को ही अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने बैट-बॉल थामे हुए फोटो शूट करवाया.
लाल जोड़ा पहने हुए कायनात काफी खूबसूरत लग रही हैं और वह इस दौरान बैटिंग स्टांस लेते हुए, बॉलिंग करते हुए पिक्चर क्लिक करवा रहीं.
कायनात इम्तियाज़ की शादी यूं तो 30 मार्च को ही हो गई थी, लेकिन अब उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने लिखा कि क्रिकेट-थीम्ड फोटोशूट. हमेशा यही करवाना चाहती थी.
कायनात की इन तस्वीरों पर पाकिस्तानी महिला टीम की कई खिलाड़ियों ने कमेंट किया है. बिस्माह मरुफ, फातिमा सना, सिदरा नवाज़ भट्टी, मुनीबा अली, मरीना इकबाल समेत अन्य प्लेयर्स ने भी कमेंट किया है.
आपको बता दें कि 29 साल की कायनात इम्तियाज़ ने पाकिस्तान के लिए कुल 15 वनडे मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 128 रन और 9 विकेट हैं.
कायनात इम्तियाज़ ने 15 टी-20 भी खेले हैं, जिसमें 120 रन और 6 विकेट उनके नाम हैं. कायनात ने अपना डेब्यू आयरलैंड के खिलाफ साल 2011 में किया था.
All Photos: Twitter Account