Advertisement

क्रिकेट

यहां बनते हैं धोनी के बैट, वर्ल्ड कप के लिए कराए ये खास बदलाव

आदित्य बिड़वई
  • 01 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST
  • 1/9

क्रिकेट वर्ल्ड कप 30 मई से शुरू हो गया है और पूरी दुनिया की निगाहें इस पर टिक गई है. जहां प्रशंसक अपनी-अपनी टीम के लिए दुआएं कर रहे है. वहीं,  हर टीम के खिलाड़ी भी इस के लिए तैयार हैं. इसी बीच खबर आई है क‍ि दुनिया के महान बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ल्ड कप के ल‍िए अपने बल्ले में कुछ चेंज क‍िया है.

  • 2/9

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी व दुनिया के महान बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने जालंधर की 'बीट ऑल स्पोर्ट्स' नाम की कंपनी से नए बैट बनवाए हैं लेक‍िन उसमें कुछ तब्दीली भी करवाई है.

  • 3/9

इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी हाशिम आमला ने भी जालंधर में इसी कंपनी से बैट बनवाया है.

Advertisement
  • 4/9

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई को इंग्लैंड मे हो चुकी है. भारतीय टीम की युवा ब्रिगेड में महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसा नाम है, जिस की बल्लेबाजी देखने के लिए पूरी दुनिया बेताब है.

  • 5/9

खुद धोनी भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करना चाहते इसलिए उन्होंने इंग्लैंड की पिचों के हिसाब से अपने बल्ले मे बदलाव किए हैं. धोनी ने जालंधर में 'बीट ऑल स्पोर्ट्स' नाम की कंपनी से अपने ल‍िए चार बल्ले बनवाए हैं जो क्रिकेट का समान बनाती है.

  • 6/9

1999 से धोनी के लिए बैट बनाने वाले कंपनी के सोमी कोहली के मुताबिक, आईपीएल मैच के दौरान ही उन्होंने नए बैट्स का ऑर्डर दे दिया था और इस बार उन्होंने अपने बैट को थोड़ा हल्का करवाया है.

Advertisement
  • 7/9

सोमी कोहली के मुताबिक, इंग्लैंड की पिचों के हिसाब से बैट का वजन 20 ग्राम कम किया है. पहले धोनी का बैट 1180 ग्राम का होता था जो अब 1160 ग्राम का होगा. इतना ही नहीं इस बार उन्होंने बैट के हैंडल को थोड़ा मोटा किया है. 

  • 8/9

इसके इलावा कंपनी ने साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी हाशिम अमला का बैट भी तैयार किया है. उनके मुताबिक अमला धोनी से हल्के बैट से खेलते हैं.

  • 9/9

भारत विश्व कप 2019 में अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा, जबकि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से उसका सामना 16 जून को होगा. विश्व कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई के बीच खेला जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement