Advertisement

क्रिकेट

चेतन सकारिया के घर 5 महीने में दूसरी बार मातम, भाई के बाद पिता की भी मौत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST
  • 1/5

राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा गेंदबाज चेतन सकारिया के लिए बीते 5 महीने उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं. इन 5 महीने में सकारिया ने सफलता तो देखी, लेकिन अपने घर के दो सदस्यों को भी खो दिया. साल की शुरुआत में इस युवा गेंदबाज के भाई ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद सकारिया के जीवन में थोड़ी खुशियां तब आईं जब फरवरी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.2 करोड़ में खरीदा. उनकी जिंदगी पटरी पर आ ही रही थी कि घर में एक और हादसा हो गया. चेतन सकारिया के पिता का रविवार को निधन हो गया. 

  • 2/5

बीते 5 महीने में सकारिया के घर में ये दूसरा हादसा हुआ है. घर की सारी जिम्मेदारी अब इस युवा गेंदबाज के कंधों पर आ गई है. 23 साल के सकारिया पहले से ही जिम्मेदारी निभा रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें पिता कांजीभाई का साथ मिल रहा था.

  • 3/5

चेतन सकारिया ने अपनी जिंदगी में बहुत कष्ट देखे हैं. उनके घर की आर्थिक हालात अच्छी नहीं रही है. एक वक्त था, जब सकारिया के पिता टेम्पो चलाते थे. हालांकि दो साल पहले उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी. चेतन सकारिया के घर में पांच साल पहले तक टीवी भी नहीं था. वह मैच देखने के लिए अपने दोस्त के घर जाते थे.

Advertisement
  • 4/5

चेतन सकारिया के लिए इस साल की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. जनवरी में उनके भाई ने आत्महत्या कर ली थी. एक इंटरव्यू में सकारिया ने कहा था कि वह तब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे थे, इसलिए घर पर नहीं थे. घर लौटने से पहले तक उन्हें यह भी पता नहीं था कि उनका भाई गुजर चुका है. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान जब भी अपने परिजनों से भाई से बात कराने के लिए कहा, तो बहाना बनाकर टाल दिया जाता था. 

  • 5/5

5 महीने बाद पिता की मौत 

भाई के जाने का दर्द अभी कम नहीं हुआ था कि 5 महीने बाद चेतन सकारिया के पिता का कोरोना से निधन हो गया. चेतन सकारिया के पिता कांजीभाई सकारिया पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. उन्होंने रविवार को अंतिम सांस ली. चेतन सकारिया ने पिता का इलाज आईपीएल में मिले पैसे से कराया था. सकारिया अपने परिवार में अकेले कमाने वाले इंसान हैं.

सकारिया जब आईपीएल-14 खेल रहे थे, तब उन्हें पिता के कोरोना से संक्रमित होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सकारिया ने पैसा घर भेजा. यही नहीं आईपीएल के टलने के बाद सकारिया जब भावनगर पहुंचे तो सबसे पहले वह अपने पिता को देखने अस्पताल गए थे. उनका ज्यादातर समय वहीं कट रहा था. 

Advertisement
Advertisement