Advertisement

क्रिकेट

इंग्लैंड को झटका, टी-20 सीरीज में नहीं खेल पाएगा ये विस्फोटक ओपनर

aajtak.in
  • 27 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST
  • 1/5

इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में अपने सबसे विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय के बिना ही खेलेगी.

  • 2/5

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का पहला टी20 मैच शुक्रवार को है, जिसके बाद रविवार और मंगलवार को मुकाबले खेले जाएंगे. बाएं हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह तीनों मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

  • 3/5

इस सलामी बल्लेबाज को ओल्ड ट्रैफर्ड में इस हफ्ते हुए अभ्यास के दौरान चोट लगी और बुधवार को हुए स्कैन में उनकी चोट की जानकारी मिली.

 

Advertisement
  • 4/5

रॉय इंग्लैंड की टीम के साथ रहेंगे और चार सितंबर से साउथेम्पटन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही सफेद गेंद की सीरीज के लिए समय पर उबरने का प्रयास करेंगे.

  • 5/5

इंग्लैंड ने नहीं बताया कि जेसन रॉय की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को बुलाया जाएगा. मेजबान टीम टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 1-0 से मात दे चुकी है.

Advertisement
Advertisement