Advertisement

क्रिकेट

World Cup: वेस्टइंडीज के खिलाफ इस Playing XI के साथ उतरा भारत

तरुण वर्मा
  • 27 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST
  • 1/9

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया आज वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफड मैदान पर आमने-सामने है. पॉइंट्स टेबल में भारत 5 मैचों में 9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. भारत इस वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. भारत और वेस्टइंडीज 1979 से लेकर अब तक 40 वर्षों में वर्ल्ड कप में 8 बार आमने-सामने हुई हैं जिसमें से 5 बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है. जबकि 3 मैचों में कैरेबियाई टीम को जीत हासिल हुई है. आइए एक नजर डालते हैं टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में उतरी है.

  • 2/9

ओपनर: रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी पर ओपनिंग का जिम्मा होगा. रोहित शर्मा ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अब तक 4 मैचों में 106.66 की औसत से 320 रन बनाए हैं. इस दौरान 'हिटमैन' ने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है. उनका बेस्ट स्कोर 140 रन रहा है. राहुल का प्रदर्शन भी ठीक-ठाक रहा है.

  • 3/9

नंबर 3: कप्तान विराट कोहली नंबर 3 पर बैटिंग करने उतरेंगे. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में कोहली ने 67 रन बनाए थे. विराट कोहली ने भारत के लिए अब तक 231 वनडे मैचों में 59.61 की औसत से 11087 रन बनाए हैं, जिसमें 41 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 183 रन रहा.

Advertisement
  • 4/9

नंबर 4: नंबर 4 पर विजय शंकर उतरेंगे. विजय शंकर ओपनिंग स्लॉट पर केएल राहुल के शिफ्ट होने के बाद नंबर 4 पर बैटिंग करने उतरेंगे. अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में शंकर ने 29 रन बनाए थे.

  • 5/9

नंबर 5 और विकेटकीपर: धोनी नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. साथ ही उन पर विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी होगी.

  • 6/9

नंबर 6: केदार जाधव नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. केदार जाधव ने न सिर्फ बल्ले से टीम इंडिया के लिए निचले क्रम में कई उपयोगी पारियां खेली है, बल्कि जब भारत को बीच के ओवरों में कई नाजुक मौकों पर विकेट की तलाश थी तब इन्होंने ही टीम को सफलता दिलाई हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में जाधव ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 52 रन बनाए थे, जो भारत के लिए बहुत उपयोगी साबित हुए.

Advertisement
  • 7/9

ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या इस मैच में ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे, जो मीडियम पेस गेंदबाजी करने के साथ-साथ टीम इंडिया की बल्लेबाजी को मजबूती देंगे. अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में हार्दिक पंड्या ने 7 रन बनाने के अलावा 2 विकेट भी झटके थे.

  • 8/9

स्पिन डिपार्टमेंट: इस मैच में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी को बरकरार रखा है. ये जोड़ी भारत के लिए बीच के ओवरों में फायदेमंद साबित हो सकती है. अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में इन दोनों ने बेहद कसी हुई बॉलिंग की थी.

  • 9/9

तेज गेंदबाज: तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी को बरकरार रखा है. मोहम्मद शमी ने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी जबकि बुमराह 'मैन ऑफ द मैच' रहे थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement