टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपने पहले ही वनडे मैच में धमाकेदार पारी खेली. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 42 गेंदों पर 59 रन जड़ दिए. उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी.
ईशान किशन ने क्रीज पर उतरते ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे. उन्होंने डेब्यू वनडे मैच की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा. उन्होंने सिक्स मारने का मन पहले ही बना लिया था. वह ऐसा ड्रेसिंग रुम से सोचकर आए थे. इसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया.
ईशान किशन ने मैच के बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को दिए इंटरव्यू में बताया कि डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ने का सीक्रेट क्या था? ईशान किशन ने कहा कि वह प्लान बनाकर गए थे कि चाहे कोई भी गेंदबाज हो और चाहे वह कैसी भी गेंद डाले, मैं उस पर छक्का ही लगाउंगा.
ईशान किशन ने कहा, '50 ओवर विकेटकीपिंग करने के बाद समझ आ गया था कि विकेट से गेंदबाजों को कुछ खास मदद नहीं मिल रही है. मैं टीम के साथी खिलाड़ियों से कहकर गया था कि चाहे जो भी गेंदबाज हो और चाहे जैसी भी गेंद हो मैं पहली गेंद पर छक्का मारूंगा. चीजें मेरे हिसाब से थीं, मेरा जन्मदिन था, मैं डेब्यू कर रहा था.'
चहल ने ईशान से पूछा कि क्या डेब्यू मैच को लेकर उन पर कोई दबाव था. इस पर ईशान ने कहा, 'मुझे पता था कि मैं अच्छे टच में हूं. बॉल अच्छे से कनेक्ट हो रही है, तो मैंने कुछ अलग नहीं सोचा. मुझे बस इतना था कि गेंद अगर मेरे रडार में होगी, तो मैं शॉट लगाऊंगा.'
ईशान ने मैच में बनाए ये रिकॉर्ड
ईशान किशन ने मैच में 33 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की, जो क्रुणाल पंड्या (26 गेंद) के बाद भारत की ओर से डेब्यू मैच में दूसरी सबसे तेज हाफ सेंचुरी भी है. इसके अलावा ईशान किशन जन्मदिन पर डेब्यू करने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर भी हैं. ईशान किशन से पहले गुरशरण सिंह एकमात्र खिलाड़ी थे, जिन्होंने अपने जन्मदिन पर डेब्यू किया था. उन्होंने 8 मार्च, 1990 को हेमिल्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की थी.